प्रबंध संचालक ने नागरिकों से की मीटरयुक्त नल कनेक्शन लेने की अपील!
मीटरयुक्त नल कनेक्शन प्रबंध संचालक ने नागरिकों से की मीटरयुक्त नल कनेक्शन लेने की अपील!
डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा एशियन डेवपलमेंट बैंक के सहयोग से होशंगाबाद जिले के सोहागपुर और बनखेडी में जल प्रदाय योजना का कार्य पूरा होने को है। कंपनी के प्रबंध संचालक श्री निकुंज श्रीवास्तव ने सोहागपुर और बनखेड़ी के रहवासियों से अपील की है कि वे मीटरयुक्त नल कनेक्शन अवश्य ले। प्रबंध संचालक ने नागरिकों को उदाहरण देते हुए आश्वस्त किया कि जिस तरह बिजली जितनी उपयोग कि जाती है उतना ही बिजली का बिल आता है उसी तरह मीटर युक्त कनेक्शन होने से पानी का बिल भी उतना ही आयेगा जितना पानी उपयोग किया गया है अतः अधिक बिलिंग को लेकर डरने की आवश्यकता नहीं है।
मीटर होने से उचित दरों पर स्वच्छ और शोधित जल मिल सकेगा जो स्वस्थ्य के लिए उपयोगी रहेगा। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जल प्रदाय योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कम्पनी प्रतिबद्ध है लेकिन आम नागरिकों से भी सहयोग की अपेक्षा है अतःसोहागपुर और बनखेड़ी के रहवासी मीटरयुक्त कनेक्शन अवश्य ले। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों कंपनी मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रबंध संचालक ने मीटर युक्त कनेक्शन लेने के लिए नागरिको को प्रेरित करने आवश्यकता पर बल दिया गया है।