महाराष्ट्र को करें किसान आत्महत्या से मुक्त
विधायक धानोरकर ने की अपील महाराष्ट्र को करें किसान आत्महत्या से मुक्त
डिजिटल डेस्क,वरोरा(चंद्रपुर)। राज्य में सबसे ज्यादा खेती की जाती है। सरकार द्वारा बड़ी संख्या में अनुदान भी दिया जाता है। लेकिन गलत नीतियों के कारण राज्य में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। यह चिंता का विषय है। इसलिए सरकार महाराष्ट्र को आत्महत्या मुक्त करें। यह अपील विधायक प्रतिभा धानोरकर ने की। तहसील के टेमुर्डा में कृषि संजीवनी सप्ताह के समापन तथा कृषि दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हाल ही में किया गया था। इस अवसर पर विधायक धानोरकर बोल रहीं थीं। इस समय पंचायत समिति के गुट विकास अधिकारी संदीप गोडशेलवार, टेमुर्डा ग्राम पंचायत सरपंच, तहसील कृषि अधिकार भोयर, उपसरपंच वानोडे, डा महाजन, डा. सविता नेवारे आणि उपस्थित थे। विधायक धानोरकर ने कहा कि खरीफ का मौसम शुरू है। तहसील में सोयाबीन और कपास की अधिक पैदावार की जाती है। किंतु इस मौसम में देखा गया है कि अनेक बीज कंपनियों ने उन्नत बीज के नाम पर किसानों को जो बीज दिए हैं। वे अंकुरित ही नहीं हुए हैं। गत वर्ष भी तहसील में इसी प्रकार किसानों के साथ धोखाधड़ी की गई थी। इसलिए इस वर्ष इस प्रकार धोखाधड़ी करनेवाली बीज कंपनियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही किसानों से इस प्रकार के बीज नहीं खरीदी करने की अपील की है।