बिजली चोरों पर महावितरण के उड़नदस्ते की दबिश

कार्रवाई बिजली चोरों पर महावितरण के उड़नदस्ते की दबिश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-11 11:31 GMT
बिजली चोरों पर महावितरण के उड़नदस्ते की दबिश

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । ऐन बिजली संकट के बीच बिजली चोरों के खिलाफ महावितरण के उड़न दस्ता द्वारा कार्रवाई की मुहिम चलाई जा रही है। अब तक लाखों रुपए की चोरी पकड़ी गई है। जिससे बिजली चोरों में खलबली मच गई है।  महावितरण बिजली की चोरी को कम करने के लिए सुरक्षा विभाग के साथ विभागीय स्तर की टीमों के माध्यम से इस अभियान को और अधिक सख्ती से चलाया जा रहा है। गत आर्थिक वर्ष में सुरक्षा एवं क्रियान्वन विभाग ने नागपुर प्रादेशिक कार्यालय अंतर्गत चंद्रपुर उड़न दस्ते ने मीटर से छेड़छाड़ कर होने वाली 56 लाख 116 रुपए की बिजली चोरी पकड़ी है। इसमें तकनीकी सहायता से शुरू स्मार्ट चोरियों को पकड़ने में कामयाबी मिली है। इसके अलावा कोंकण प्रादेशिक, नागपुर प्रादेशिक व औरंगाबाद प्रादेशिक विभाग में  2021-22 में लगभग 557 दशलक्ष यूनिट बिजली चोरी पकड़ी है। महावितरण के सुरक्षा और क्रियान्वयन विभाग ने कार्रवाई की।

 उच्च एवं लघुदाब में 22 हजार 987 स्थानों पर 317 करोड़ 45 लाख रुपए की बिजली चोरी उजागर हुई। इसमें से 172 करोड़ 45 लाख की वसूली हुई है। बिजली चोरी के विरोध में कार्यरत महावितरण के सुरक्षा एवं क्रियान्वयन विभाग अंतर्गत राज्य में परिमंडल स्तर पर 8, मंडल स्तर पर 20, जबकि विभागीय स्तर पर 40 ऐसे कुल 71 दल हैं। इनमें 345 अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत हैं। मंडल स्तर पर 20 दल गत नवंबर 2021 में नए सिरे से स्थापित किए गए हैं। महावविरण के अध्यक्ष एवं प्रबंधकीय संचालक विजय सिंघल के मार्गदर्शन में निरंतर समीक्षा किए जाने से एक वर्ष में सुरक्षा एवं क्रियान्वन विभाग का चेहरा बदला है।

सुरक्षा एवं क्रियान्वयन विभाग द्वारा आधुनिक तकनीकी द्वारा बिजली उपयोग का विश्लेषण कर संदिग्ध स्थानों पर बिजली यंत्रणा की जांच करने की मुहिम में तेजी आई है। इसके लिए महावितरण की जानकारी एवं तकनीकी प्रणाली उपयोग की इस विभाग को पूरी छूट दी गई है। इसके चलते बिजली चोरी के बजाय बिजली की यूनिट की अधिक चोरी पर ध्यान केंद्रित किया है। विभाग ने अब तक 2021-22 में सर्वाधिक 557.53 दशलक्ष यूनिट बिजली चोरी पकड़ी है। इससे पूर्व अधिकतम 168 दशलक्ष यूनिट बिजली चोरी पकड़ने का इस विभाग का रिकार्ड था। इससे 3 गुना अधिक बिजली चोरी पकड़कर नया रिकार्ड स्थापित किया है। 2022-23 में 600 से अधिक दशलक्ष यूनिट बिजली चोरी पकड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसके चलते आगे और कड़ी मुहिम चलाई जाएगी। उड़न दश्ते की कार्रवाई को देखते हुए और मानव संसाधन देने का आदेश महावितरण के अध्यक्ष एवं प्रबंधकीय संचालक विजय सिंघल ने दिया है।

Tags:    

Similar News