महाविकास आघाडी सरकार ने विकास कार्य की 592 करोड़ की निधि नहीं दी

सांसद प्रीतम मुंडे ने कहा महाविकास आघाडी सरकार ने विकास कार्य की 592 करोड़ की निधि नहीं दी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-02 08:58 GMT
महाविकास आघाडी सरकार ने विकास कार्य की 592 करोड़ की निधि नहीं दी

डिजिटल डेस्क, बीड ।  राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण विकास व प्रस्तावित कार्यों को लेकर हुई बैठक में सांसद डॉ .प्रीतम मुंडे ने  बताया कि केंद्र ओर राज्य सरकार के तहत धीमी गति से चल रहे नगर -बीड -परली रेलवे प्रकल्प के लिए महाविकास आघाडी सरकार जिम्मेदार है । ढाई साल के कार्यकाल में महाविकास आघाडी ने 592 करोड की निधि नहीं द। सांसद मुंडे  उन्होंने कहा कि बकाया निधि के चलते इस प्रकल्प का कार्य कछुआ  गति से हो रहा है ।रेलवे प्रकल्प के लिए जारी अतिरिक्त भूसंपादन के मामले में विभिन्न समस्या का हल निकालकर कामों में गति लाने का प्रयास करेंगे । बकाया निधि तुरंत  मिलने का प्रयास होना चाहिए ।परली -बीड महामार्ग के फोरलेन के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिस्ट बनाई गई है ।बर्दापुर -अंबाजोगाई सडक के फोरलेन के प्रस्ताव तैयार कर दाखिल करने के आदेश भी उन्होंने दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी राधाबिनोद शर्मा  की उपस्थिति में बड़ी संख्या में अधिकारी पदाधिकारी मौजूद थे।

Tags: