महाराष्ट्र बोर्ड ने घोषित किए 12 वीं के परीक्षा परिणाम, 94.85 % के साथ कोकण अव्वल रहा
महाराष्ट्र बोर्ड ने घोषित किए 12 वीं के परीक्षा परिणाम, 94.85 % के साथ कोकण अव्वल रहा
डिजिटल डेस्क,नागपुर। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) ने 12वीं के परीक्घोषा परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट 1 बजे के बाद से चेक कर सकते हैं। इस बार 94.85 अंकों के साथ कोंकण डिवीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। इसके विपरीत नागपुर डिवीजन 87.5 प्रतिशत अंकों के साथ आखिरी से दूसरे स्थान पर आया है।
परीक्षा में शामिल हुए 14,85,000 स्टूडेंट्स
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड 12 वीं की परीक्षा फरवरी 21 से शुरू हुई थी और 20 मार्च तक चली थीं। परीक्षा में कुल 14,85,000 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें 650,000 लड़कियां और 834,000 लड़के शामिल हैं। परीक्षाएं राज्य के 9486 जूनियर कॉलेजों और 2822 सेंटरों पर आयोजित कराई गई थीं। परीक्षा देने वाले छात्रों में साइंस वर्ग के 5,80,820 और आर्ट्स वर्ग के 4,79,863 छात्रों ने परीक्षा दी। इसके अलावा कॉमर्स वर्ग में 3,66,756 छात्र इस बार परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, 57,693 छात्र-छात्राओं ने वॉकेशनल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
यह रहा अन्य डिवीजनों का रिजल्ट
नागपुर 87.57 %
औरंगाबाद 88.84
मुंबई 87.44 %
कोल्हापुर 91.00 %
अमरावती 88.08 %
नाशिक 86.13 %
लातूर 88.31 %
कोकण 94.85 %
फैकल्टी के अनुसार
साइंस - 95.85%
आर्ट -78.93 %
कामर्स 89.50 %
वोकेशनल 82.18 %