महाकाली यात्रा 27 से, व्यवस्था पर अपर जिलाधीश ने की समीक्षा
चंद्रपुर महाकाली यात्रा 27 से, व्यवस्था पर अपर जिलाधीश ने की समीक्षा
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर की आराध्य देवी महाकाली माता की यात्रा 27 मार्च से शुरू हो रही है। इस पार्श्वभूमि पर अपर जिलाधीश श्रीकांत देशपांडे ने सभी संबंधित विभाग और महाकाली देवस्थान विश्वस्त मंडल की समीक्षा की। जिलाधीश कार्यालय में आयोजित बैठक में निवासी उपजिलाधिकारी विशालकुमार मेश्राम, उपविभागीय पुलिस अधिकारी एस.पी.नंदनवार, थानेदार सतीशसिंह राजपूत, ट्राफिक विभाग के थानेदार प्रवीणकुमार पाटील, मनपा उपायुक्त अशोक गराटे, अन्न व औषधि विभाग के नितीन मोहिते, वेकोलि प्रबंधक आर. के. सिंह, महाकाली देवस्थान के विश्वस्त सुनील महाकाले आदि उपस्थित थे। अपर जिलाधीश देशपांडे ने कहा कि भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सफाई, पेयजल, शौचालय आदि की समूचित व्यवस्था होनी चाहिए। स्वयंसेवक और संबंधित विभाग के सहयोग से उचित और सुक्ष्म नियोजन आवश्यक है ,जिससे यात्रा महोत्सव श्रद्धा व शांति से हो।
मंदिर परिसर के विश्वस्त मंडल के स्वयंसेवक लगातार मंदिर परिसर में घूमते रहे। नागरिकों के लिए सूचना बोर्ड मोटे अक्षरों में और सामने लगाए जाने चाहिए। राज्य परिवहन निगम को बसों का शेड्यूल फ्लेक्स लगाना चाहिए। परिवहन विभाग सुनिश्चित करें कि परिवहन व्यवस्था बाधित न हो। चंद्रपुर महानगर पालिका को क्षेत्र और नदी तट के घाटों की पूरी तरह से सफाई करनी चाहिए। इसके बाद ही पानी छोड़ा जाना चाहिए। यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सभी संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मंदिर क्षेत्र, भक्तों की भीड़ और अन्य स्थानों पर किसी भी आवारा पशु को प्रवेश न करने दिया जाए। पुलिस विभाग शिकायत निवारण केंद्र का निर्माण करें और नागरिकों के सूचना लाउडस्पीकार के माध्यम से लगातार प्रसारित करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी देशपांडे ने दिए हंै।