मध्य प्रदेश उपचुनाव: कमलनाथ तुमने प्रदेश की जनता के साथ गद्दारी की है- सिंधिया

मध्य प्रदेश उपचुनाव: कमलनाथ तुमने प्रदेश की जनता के साथ गद्दारी की है- सिंधिया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-27 03:43 GMT
मध्य प्रदेश उपचुनाव: कमलनाथ तुमने प्रदेश की जनता के साथ गद्दारी की है- सिंधिया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। चुनाव प्रचार में जुटे बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के आरोपों का कड़ा जवाब दिया है। सिंधिया और उनके समर्थन वाले विधायकों को गद्दार कहने पर सिंधिया ने कमलनाथ पर निशाना साधा है। सिंधिया ने कहा, सुन लो कमलनाथ गद्दारी तो तुमने की है। प्रदेश की जनता के साथ। जिन वादों पर चुनाव जीता था, उन्हें पूरा नहीं किया। 

उपचुनाव में गोहद, डबरा व पोहरी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए सोमवार को सिंधिया ने कहा, कमलनाथ और कांग्रेस के लोग यह कहते घूम रहे हैं कि सिंधिया और उनके साथी गद्दार हैं। मैं कहना चाहता हूं कि कमलनाथ सुन लो गद्दार तो आप हैं, जो विकास का वादा करके सत्ता में आए थे। कहा था सभी किसानों के कर्जे माफ करेंगे, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे। प्रदेश की जनता से झूठ बोला, वादाखिलाफी की।

सिंधिया ने कहा कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को इस क्षेत्र की 34 में से 26 सीटों पर जिताया, जो एक रिकॉर्ड है, लेकिन दिग्विजय सिंह और कमल नाथ की जोड़ी ने इस क्षेत्र के लाखों मतदाताओं के साथ विकास के नाम पर धोखा किया। जब विधायक और जनप्रतिनिधि विकास की कोई बात लेकर कमल नाथ से मिलने जाते थे, तो उनका चेहरा देखकर वल्लभ भवन और सीएम हाउस के दरवाजे बंद कर दिए जाते थे। यह अपमान मेरा नहीं, यहां के जनप्रतिनिधियों और विधायकों का नहीं, यह इस क्षेत्र की जनता का अपमान था।

उन्होंने आरोप लगाया कि दिग्विजय-कमल नाथ की जोड़ी ने ग्वालियर चम्बल संभाग की जनता को अपमानित करने का काम किया। जब मैंने वादे निभाने की बात कही, तो इन्होंने मुझसे भी अहंकार में कहा कि सड़कों पर उतर जाइए। मैंने इनकी सरकार को ही सड़क पर ला दिया। अब प्रदेश की सत्ता विकास और प्रगति के लिए मप्र में भाजपा की सरकार का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के हाथों में है।

Tags:    

Similar News