टीकाकरण में मध्यप्रदेश फिर देश में अव्वल गुरूवार को 10 लाख से अधिक ने लगवाई वैक्सीन!

टीकाकरण में मध्यप्रदेश फिर देश में अव्वल गुरूवार को 10 लाख से अधिक ने लगवाई वैक्सीन!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-23 10:06 GMT
टीकाकरण में मध्यप्रदेश फिर देश में अव्वल गुरूवार को 10 लाख से अधिक ने लगवाई वैक्सीन!

डिजिटल डेस्क | नरसिंहपुर टीकाकरण महाअभियान के तहत 22 जुलाई को 10 लाख 45 हजार 661 लोगों को वैक्सीन लगाकर मध्यप्रदेश आज फिर देश में अव्वल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार आज पूरे देश में 52 लाख 62 हजार 766 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। इसमें सर्वाधिक वैक्सीनेशन मध्यप्रदेश में किया गया। कोरोना के मात्र 17 नये प्रकरण प्रदेश में गुरूवार को कोरोना के मात्र 17 नये प्रकरण आये हैं। पॉजिटिविटी दर 0.02 प्रतिशत है। आज 17 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं और 76 हजार 314 कोरोना टेस्ट किये गये। कोरोना संक्रमण के नये प्रकरणों में भोपाल में 3, इंदौर में 7, जबलपुर में 2, बालाघाट, खरगोन, मुरैना, राजगढ़ और शिवपुरी में एक-एक नया प्रकरण आया है।

State/UT Today Andaman and Nicobar Islands 4,849 Andhra Pradesh 164,399 Arunachal Pradesh 7,055 Assam 199,900 Bihar 88,845 Chandigarh 9,596 Chhattisgarh 45,136 Dadra and Nagar Haveli 2,720 Delhi 48,603 Goa 10,283 Gujarat 499,520 Haryana 63,458 Himachal Pradesh 77,634 Jammu and Kashmir 9,721 Jharkhand 59,452 Karnataka 280,019 Kerala 279,330 Ladakh 487 Lakshadweep 98 Madhya Pradesh 1,045,651 Maharashtra 198,491 Manipur 23,718 Meghalaya 18,377 Mizoram 11,847 Nagaland 9,977 Odisha 167,616 Puducherry 4,761 Punjab 53,928 Rajasthan 449,509 Sikkim 4,409 Tamil Nadu 258,173 Telangana 180,294 Tripura 19,730 Uttar Pradesh 709,332 Uttarakhand 41,091 West Bengal 213,692 Daman and Diu 1,065 Total 52,62,766

Tags:    

Similar News