मिर्ची व्यापारियों की लॉटरी , अन्य राज्यों के व्यापारियों से मिल रही चांदी
चंद्रपुर मिर्ची व्यापारियों की लॉटरी , अन्य राज्यों के व्यापारियों से मिल रही चांदी
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। स्थानीय कृषि उपज बाजार समिति में किसानों द्वारा बिक्री के लिए लाई मिर्ची को 23 हजार रुपए प्रति क्विंटल भाव मिला। मिर्च खरीदी के लिए जयपुर, दिल्ली तथा अांध्रप्रदेश के व्यापारी दाखिल हुए हंै। जिले की अच्छे दर्जे की मिर्ची देखकर उन्होंने बोली लगाकर बाजार में किसानों द्वारा लाई गई मिर्ची को खरीदा । 18,000 से 21,200 रुपए प्रति क्विंटल भाव मिलने से किसानों में हर्ष है। इसके पूर्व तक किसानों को नागपुर में मिर्ची बेचनी पड़ती थी। जिनमें किसानों को परिवहन का खर्च, शारीरिक परेशानी झेलनी पड़ती। इसमें समय तथा मेहनत भी लगती थी। कई बार उचित दाम भी नहीं मिलता था। किंतु पर्याय नहीं होने से किसान मजबूर था। जिले में मिर्ची उत्पादकों की परेशानी तथा असुविधा को देखते हुए कृषि उत्पन्न बाजार समिति के प्रशासक सारडा तथा सचिव पावडे ने मिर्ची बाजार शुरू करने का निर्णय लिया।
बाजार शुरू करने के मद्देनजर उन्होंने जिले के मिर्ची उत्पादकों से भेंट कर बाजार शुरू होने की जानकारी दी। फरवरी माह में मिर्ची बाजार की कृउबा के मैदान में शुरूआत हुई। उम्मीद थी कि बाजार में खरीदी के लिए नागपुर सहित अन्य व्यापारी आएंगे लेकिन नागपुर के व्यापारियों ने पीठ दिखाई। हालांकि जिले के व्यापारी मिर्ची खरीदी के लिए आगे आए। उनके द्वारा अच्छा दाम मिर्ची उत्पादक किसानों को मिला। लेकिन दो दिन पूर्व इसी बाजार में मिर्ची को 18,000 से 21,200 रुपए प्रति क्विंटल भाव मिला था। चंद्रपुर जिले की मिर्ची अच्छे दर्जे की है। जिससे इस क्षेत्र की मिर्ची खरीदी करने जयपुर, दिल्ली तथा आंध्रप्रदेश के गुंटूर के व्यापारी आए। अच्छे दर्जे की मिर्ची देखकर उन्होंने 23 हजार रुपए प्रति क्विंटल दाम देकर खरीदी की। अब तक 400 से 500 क्विंटल मिर्ची की बिक्री होने की जानकारी कृउबा सचिव पावडे ने दी।