सस्ते आईफोन के चक्कर में गंवा बैठा साढ़े आठ लाख रुपए

ठगी सस्ते आईफोन के चक्कर में गंवा बैठा साढ़े आठ लाख रुपए

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-17 13:13 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, वर्धा। शहर पुलिस थाना अंतर्गत दयाल नगर परिसर में एक व्यक्ति को फेसबुक पर सस्ते आईफोन मिलने का विज्ञापन दिखाई दिया। उस व्यक्ति ने  फेसबुक पर रजिस्ट्रेशन कर गूगल पे और बैंक के माध्यम से कुल 8 लाख 54 हजार 790 रुपए भेजे। इसके बावजूद मोबाइल नहीं मिला तो शिकायत दर्ज कराई गई। दयाल नगर निवासी फरियादी विनोद विद्यानंद भाटिया ठेकेदारी का कार्य करता है। 22 नवंबर को दोपहर के 12 बजे फरियादी ठाकरे मार्केट की दुकान में उपस्थित था और फोन पर फेसबुक चला रहा था। उस समय फेसबुक पर सस्ता आईफोन का विज्ञापन दिखाई दिया। उसने उस नंबर पर फोन कर 1 हजार रुपए भेज रजिस्ट्रेशन किया। इसके पश्चात अज्ञात मोबाइल धारक ने मोबाइल कंपनी से मोबाइल निकालने के चलते 18 हजार रुपए, उसके बाद 31 हजार 990 रुपए पेंडिंग बताकर पेटीएम से 31 हजार 990 रुपए ट्रांसफर, 50 हजार रुपए ट्रांसफर, इसके बाद आरसीएम कम्पलीट नहीं होने की बात कहकर पहले 18 हजार, 10 हजार फिर 10 हजार रुपए, 1 लाख 32 हजार रुपए, 1 लाख 31 हजार 900, 1 लाख 31 हजार 900, 60 हजार, 30 हजार, 50 हजार, 50 हजार और उसके पश्चात 30 हजार समेत कुल 8 लाख 54 हजार 790 रुपए अज्ञात मोबाइल क्रमांक धारक के अकाउंट में ट्रांसफर किए। लेकिन फरियादी को उसके माल की डिलीवरी नहीं की गई। इसके चलते सस्ता मोबाइल देने के चलते फरियादी के साथ साढ़े आठ लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। फरियादी की शिकायत पर शहर पुलिस थाना में अज्ञात मोबाइल क्रमांक धारक के खिलाफ भादंवि की धारा 66 (ड) आई.टी.एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। 
 
 

Tags:    

Similar News