लाकडाउन हटा तो पांच से जांची जाएंगी यूपी बोर्ड की कापियां, मई के तीसरे हफ्ते में स्नातक की परीक्षाएं शुरू करने की तैयारी 

लाकडाउन हटा तो पांच से जांची जाएंगी यूपी बोर्ड की कापियां, मई के तीसरे हफ्ते में स्नातक की परीक्षाएं शुरू करने की तैयारी 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-01 09:12 GMT
लाकडाउन हटा तो पांच से जांची जाएंगी यूपी बोर्ड की कापियां, मई के तीसरे हफ्ते में स्नातक की परीक्षाएं शुरू करने की तैयारी 

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कापियों के मूल्यांकन को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग चिंतित है। दरअसल तीन करोड़ कापियां जिलों में बने विभिन्न केंद्रों पर रखी हुई हैं। ऐसे में सुरक्षा कारणों से इसका मूल्यांकन जल्द से जल्द करवाने पर जोर दिया जा रहा है। लाकडाउन में ढील मिलते ही इन्हें जांचा जाएगा। 

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि अभी जो तैयारियां चल रही हैं, उसके अनुसार पांच मई से मूल्यांकन शुरू हो सकता है। पहले चार मई से ही मूल्यांकन शुरू करने की तैयारी थी। डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कर कापियों का मूल्यांकन शुरू करवाया जाएगा। 

फिलहाल माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं। एक साथ कई विषयों की बजाए दो-दो विषयों की कापियां का मूल्यांकन शुरू किया जाएगा। उधर विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों की परीक्षाएं तीन मई को लाकडाउन हटने या फिर उसमें जरूरी उपायों के साथ छूट मिलने की स्थिति में मई के तीसरे हफ्ते से शुरू की जा सकती हैं।
 

Tags: