बच्चा चोरी के शक में भिलाई के स्थानीय लोगों ने 3 साधुओं को पीटा,पुलिस को भी करना पड़ा लोगों के गुस्से का सामना 

छत्तीसगढ़ बच्चा चोरी के शक में भिलाई के स्थानीय लोगों ने 3 साधुओं को पीटा,पुलिस को भी करना पड़ा लोगों के गुस्से का सामना 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-06 14:31 GMT
बच्चा चोरी के शक में भिलाई के स्थानीय लोगों ने 3 साधुओं को पीटा,पुलिस को भी करना पड़ा लोगों के गुस्से का सामना 

डिजिटल डेस्क,रायपुर।  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले  में भिक्षा मांग रहे तीन साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया है। आक्रोशित भीड़ नें बच्चा चोरी के शक के  पर तीनों साधुओं को बेरहमी से पीट दिया । जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची  पुलिस ने  जब बीच बचाव करने की कोशिश की  तो  गुस्साई भीड़ उन पर भी हमला कर दिया । इस दौरान काफी विवाद का माहौल बन गया था ।मारपीट के दौरान घायल हुए साधुओं को प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया । 
इस घटना के बाद पुलिस ने साधुओं की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

क्या हैं पूरा मामला-

बता दें कुछ दिन पहले दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में एक बच्चा चोर गिरोह पकड़ाया था। जिसके बाद से ही  इलाके में दहशत का महौल था। दुर्ग जिले के भिलाई-3 थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती इलाके  में दशहरा के दौरान बच्चा चोर समझ कर  भिक्षा मांगने वाले 3 साधुओं की स्थानीय निवासियों ने जमकर पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों को शक था कि ये बच्चा चोरी करने वाले लोग हैं।  


बीच बचाव करने पहुंची पुलिस से भी हुआ विवाद-

साधुओं के साथ मारपीट किए जान की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत ही मौके पर पंहुची और बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित भीड़ की  गुस्सा पुलिस कर्मीओं पर भी फूट पड़ा और लोगों ने पुलिस के साथ भी मारपीट करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान साधुओं को गंभीर चोटें आई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया । 

संदिग्ध दिखे तो तत्काल दें पुलिस को सूचना-

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा है कि भिलाई-3 में भिक्षा मांग रहे साधुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी के शक में यह घटना घटी है। साधुओं के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न दें। इसके साथ ही कहा कि अगर कोई संदिग्ध दिखाई देता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। 

Tags: