रेल नीर की जगह बेच रहे थे लोकल ब्रांड, दो दुकानें सील

कार्रवाई रेल नीर की जगह बेच रहे थे लोकल ब्रांड, दो दुकानें सील

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-28 08:42 GMT
रेल नीर की जगह बेच रहे थे लोकल ब्रांड, दो दुकानें सील

डिजिटल डेस्क,  बल्लारपुर (चंद्रपुर)। बल्लारशाह रेलवे स्टेशन में एक सप्ताह के भीतर नागपुर के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दो फूड और दो फ्रूट स्टाल सील कर दिए गए। वाणिज्य विभाग प्रबंधक एच.बी.  बेहरा ने रखे चंद पानी के बक्से जब्त कर सुकेश प्रसाद फ्रूट एंड जूस और सोपान फ्रूट एंड जूस के स्टॉल सील कर दिए। इसके बाद वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कृष्णार्थ पाटील नागपुर ने अचानक जांच कर एक नंबर प्लेटफार्म पर अनाधिकृत सामग्री बेच रहे हीरा एजेंसी और पीएस एंटरप्राइजेस को भी सील कर दिया। इस कार्रवाई का आम तौर पर स्वागत ही किया गया। 

मध्य रेल नागपुर डिविजन देर से ही सही जागा तो सही परंतु रेल नीर की बजाय लोकल पानी आपूर्ति करनेवाले पर तथा चारों स्टालों पर अवैध व्यवसाय को संरक्षण देने वाले स्थानीय वाणिज्य निरीक्षक पर किसी भी प्रकार की कारवाई नहीं करने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। यदि स्थानीय रेल प्रशासन सजग रहता तो नागपुर के वरिष्ठ अधिकारियों को खुद नहीं आना पड़ता। आरपीएफ भी मामले की गहराई से जांच कर तह तक पहुंचने की बजे केस रजिस्टर कर खानापूर्ति में ही विश्वास रखती है। आईआरसीटीसी के स्थानीय स्टाफ अवैध व्यवसायियों पर सदैव मेहरबान रहते हैं ये जग जाहिर है। 

महाराष्ट्र के अंतिम छोर पर मध्य रेलवे का यह अंतिम स्टेशन विगत कुछ समय से चर्चा में रहा है। रेल प्रशासन की पकड़ कमजोर होने से कुछ की अंतरिम सरकार जैसे हालात हो गए हैं यदि समय रहते कंट्रोल नहीं किया गया तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।  इस संदर्भ में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षक मिश्रा बात करने पर उन्होंने चार स्टाॅलो को सील करने की पुष्टि की लेकिन अन्य कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।
 

Tags:    

Similar News