लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का दिखाया गया लाइव प्रसारण 

ककरहटी लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का दिखाया गया लाइव प्रसारण 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-06 10:16 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,ककरहटी नि.प्र.। अंतर्राराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ स्वयं के जन्म दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया गया। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को ०१ हजार रूपए की राशि उनके आधार से लिंक बैंक खाते में हर माह प्रदान की जायेगी। लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का ककरहटी नगर परिषद द्वारा लाइव प्रसारण नगर परिषद के मंगल भवन में दिखाया गया। आयोजित लाइव  प्रसारण में नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौधरी,उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी, प्रशांत भार्गव, मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद महेंद्र सिंह यादव, श्रीमती चंदा रानी यादव, श्रीमती शेफाली वाल्मी, शाहजहां बी सहित अन्य पार्षद गण एवं गजराज सिंह यादव, लखन सिंह यादव, रानू शर्मा, पुरुषोत्तम मिश्रा, राजेंद्र पाण्डेय, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी सतीश तिवारी विनोद तिवारी अशोक चौबे, बारे लाल यादव, श्याम बिहारी कोरी, भूषण यादव सहित गणमान्य नागरिक आमजन पत्रकार उपस्थित थे। लाइव प्रसारण कार्यक्रम की व्यवस्थाऐंं सीएमओ ओम मिश्रा के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा की गई। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के उपरांत नगर परिषद के सांस्कृतिक भवन के प्रागंण में वृक्षा रोपण करते हुए मुख्यमंत्री का जन्म दिवस मनाया गया जिसमें नगर परिषद उपाध्यक्ष सीएमओ सहित अन्य उपस्थित जनों द्वारा वृक्ष लगाए गए। 

Tags:    

Similar News