अधिकृत दुकान के अलावा खरीदी गई मदिरा हो सकती है जानलेवा- जिला आबकारी अधिकारी!
जिला आबकारी अधिकारी! अधिकृत दुकान के अलावा खरीदी गई मदिरा हो सकती है जानलेवा- जिला आबकारी अधिकारी!
Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-16 08:17 GMT
डिजिटल डेस्क | उमरिया जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आबकारी विभाग उमरिया के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अधिकृत दुकान के अलावा खरीदी गई मदिरा जानलेवा भी हो सकती है इससे आंखों की रोशनि भी जा सकती है।
अवैद्ध अड्डों,होम डिलीवरी वालों से या अवैद्ध आसवन से तैयार सस्ती शराब के चक्कर में अपने जीवन को संकट में न डालें।
साथ ही मदिरा के होलोग्राम पर अंकित 10 अंकों के सीरियल नम्बर को 9222211188 पर सेंड कर मदिरा के वैध होने की जांच करना न भूलें।