नोटबंदी की तरह शराबबंदी नहीं की जाएगी : सीएम
छत्तीसगढ़ नोटबंदी की तरह शराबबंदी नहीं की जाएगी : सीएम
Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-19 14:57 GMT
डिजिटल डेस्क, रायपुर। सीएम भूपेश बघेल का इस मामले में रूख साफ है। वे कहते हैं कि ‘शराबबंदी’ की जाएगी लेकिन ‘नोटबंदी’ की तरह नहीं। इस मामले में जल्दबाजी में फैसला नहीं किया जाएगा। अध्ययन करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। सीएम कहते हैं, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में जल्दबाजी में शराबबंदी की गई। बाद में सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा। गुजरात में शराब बंदी है, लेकिन जिस ब्रांड की शराब चाहिए वह मिल जाती है। बिहार में शराब बंदी है, लेकिन लोग सेनेटाइजर और जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं। एक गांव में वहां के लोग आगे आए और निर्णय लिया कि वहां शराब बंदी होगी। अच्छा फैसला है। शराब एक सामाजिक बुराई है, सब मिलकर ही उसको खत्म करेंगे। जन जागरूकता लाकर ही शराब बंदी करेंगे।