गति अवरोधक बनाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र

पन्ना गति अवरोधक बनाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-16 05:35 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

 डिजिटल डेस्क,पन्ना। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला ईकाई पन्ना के जिला मंत्री शिवओम चनपुरिया ने पुलिस अधीक्षक पन्ना को एक पत्र लिखते हुए मांग की है कि शहर के एचएफडीसी बैंक के पास प्रशांत एजेन्सी के सामने एक गति अवरोधक बनाया जाये। लिखे गए पत्र में कहा गया है कि इस लोकेशन पर रोड क्रांसिग बनीं हुई है जहां सडक के एक ओर से दूसरी ओर क्रास करते समय आए दिन दोपहिया वाहनों की दुर्घटनायें होते रहते हैं। सडक के दोनों ओर बैंक और व्यवसायिक दुकानें संचालित हैं। अभी दो से तीन माह पूर्व इसी स्थल पर एक युवक की मौत सडक र्दुघटना के चलते हो गई थी। इसके पूर्व भी वहां इस प्रकार के कई हादसे हो चुके हैं। जनपद पंचायत पन्ना तिराहे से लेकर बीटीआई संस्था तक सडक पर कोई गति अवरोधक नहीं है और छोटे-बडे सभी प्रकार के वाहन तेज गति से यहां से गुजरते हैं। डायमंड चौराहा से लेकर बीटीआई चौराहे तक बसों की गति बहुत ज्यादा रहती है। शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है कई बार यातायात प्रभारियों को दूरभाष पर सूचना देने के बाद भी इन पर नियंत्रण नही हो पाया है और कभी भी कोई बडी घटना घट सकती है। उन्होंने पत्र के माध्यम से उक्त स्थल पर एक स्थाई गति अवरोधक यथाशीघ्र यातायात पुलिस प्रभारी को निर्देशित करने की मांग की है।    

Tags:    

Similar News