शहर में घुसे तेंदुए ने महिला समेत दो लोगों पर किया हमला, 7 घंटे की जद्दोजहद के बाद वन अमले ने पकड़ा

सतना शहर में घुसे तेंदुए ने महिला समेत दो लोगों पर किया हमला, 7 घंटे की जद्दोजहद के बाद वन अमले ने पकड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-28 16:28 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। लगातार कम हो रहे जंगलों का दूष्परिणाम है कि जंगली जीवों की धमक आबादी क्षेत्र में बढ़ती जा रही है।अब ग्रामीणों इलाकों के साथ शहरों में जंगली जीव आ धमकते हैं। कुछ ऐसा ही शुक्रवार की सुबह सतना शहर के मुख्त्यारगंज इलाके में देखने को मिला,जब एक तेंदुआ आबादी क्षेत्र में घुस गया। लगभग 7 घंटे तक मुख्यत्यारगंज और बरदाडीह इलाके में दहशत का सबब बने रहे तेंदुए ने राजकुमारी चौहान (35) और किशन श्रीवास्तव 35 वर्ष हमलाकर जख्मी कर दिया।

अंततः 7 घंटे की जद्दोजहद के बाद वन अमले ने मुकुंदपुर जू सेंटर की रेस्क्यू टीम की मदद से ट्रैंक्कुलाइज कर तेंदुए को बेहोश किया और पिंजरे में बंद कर मुकुंदपुर टाइगर सफारी के लिए ले गए।इस दौरान तमाशबीनों की भारी भीड़ मौजूद रहीं तो मोहल्ले के घरों में रहने वाले लोग दहशत के साए में रहे।स्थिति संभालने के लिए वन अमले के साथ पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। गौरतलब तलब किया पिछले काफी समय से एक तेंदुआ शहर के अलग-अलग इलाकों में देखा जा रहा था जिसको पकड़ने की सारी कोशिशें नाकाम हो गई थीं।

Tags:    

Similar News