मनमोहन शाह बट्टी के भाजपा में प्रवेश का तीव्र विरोध ,स्थानीय नेता भोपाल तलब

मनमोहन शाह बट्टी के भाजपा में प्रवेश का तीव्र विरोध ,स्थानीय नेता भोपाल तलब

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-25 08:25 GMT
मनमोहन शाह बट्टी के भाजपा में प्रवेश का तीव्र विरोध ,स्थानीय नेता भोपाल तलब

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। स्थानीय भाजपा के एकतरफा विरोध के चलते गोंडवाना नेता व पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी के भाजपा में शामिल होने पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। बट्टी की ज्वाइनिंग रोकने के साथ ही प्रदेश भाजपा ने छिंदवाड़ा जिला प्रबंध समिति को भोपाल तलब किया है। प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में जिला भाजपा के प्रमुख नेताओं की बैठक भोपाल में सोमवार सुबह 11 बजे से रखी गई है। कहा जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व ने प्रत्याशी पर आम सहमति का जिम्मा जिला भाजपा पर ही छोड़ दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि भोपाल में होने वाली बैठक में जिले के नेताओं से चर्चा के बाद लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी तय कर लिया जाएगा।
आज ही हो जाता निर्णय
शनिवार को मनमोहन शाह बट्टी के भाजपा में शामिल होने की खबर आते ही यहां विरोध शुरू हो गया था। स्थानीय नेताओं ने प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं को फोन घन घनाकर आपत्ति जता दी थी। इसके बाद देर रात जिले के नेताओं का भोपाल बुलावा हुआ। रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र परमार, पूर्व विधायक नाना मोहोड़, जिपं अध्यक्ष कांता ठाकुर और संतोष जैन भोपाल पहुंचे। बाकी नेताओं के न पहुंचने से चर्चा नहीं हो सकी। सूत्रों के मुताबिक इन नेताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और संगठन महामंत्री सुहास भगत से मुलाकात की है।
भोपाल की बैठक में इन्हें बुलावा
सोमवार को भोपाल में होने वाली बैठक में जिला प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें जिला अध्यक्ष के अलावा तीन पदाधिकारी पहले ही वहां मौजूद हैं। जबकि सभी पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष, प्रदेश मंत्री, लोकसभा चुनाव प्रभारी कैलाश सोनी, विस्तारक बलराम तिवारी, लोकसभा संयोजक शेषराव यादव, महापौर कांता सदारंग को  बैठक में शामिल होना है। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और सुहास भगत की मौजूदगी की बातें कही जा रही हैं।
बाहरी नहीं, बट्टी नहीं अब स्थानीय चेहरा कौन होगा:
बट्टी के नाम की चर्चा आते ही यह तो स्पष्ट हो गया कि भाजपा का कोई बाहरी व बड़ा नेता यहां से चुनाव लडऩे इच्छुक नहीं है। बट्टी स्थानीय भाजपा को स्वीकार नहीं है। ऐसे में स्थानीय वे कौन से चेहरे होंगे जो कमलनाथ और नकुलनाथ का मुकाबला कर सकेंगे, इस पर निर्णय होना बाकी है। हालांकि जिले के भाजपाई छह नाम गिना रहे हैं, जो लोकसभा और विधानसभा में प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं। इनमें पूर्व विधायक नाना मोहोड़, रमेश पोफली, कन्हईराम रघुवंशी, बंटी साहू, शेषराव यादव और नरेंद्र परमार का नाम लिया जा रहा है।

 

Tags:    

Similar News