देसाईगंज-गड़चिरोली रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
मिली गति देसाईगंज-गड़चिरोली रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। बहुप्रतीक्षित देसाईगंज-गड़चिरोली रेल लाइन के लिए गड़चिरोली तहसील के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अब शुरू कर दी गयी है। तहसील के काटली, साखरा, महादवाड़ी, अड़पल्ली, गोगांव, लांझेड़ा, गड़चिरोली व मोहझरी पॅच आदि गांवों के किसानों की जमीन इस लाइन के लिए अधिग्रहित की जाएगी। विशेष भूसंपादन अधिकारी व उपविभागीय अधिकारी आशीष येरेकर द्वारा इस कार्य को गति प्रदान की गयी है
भूमि अधिग्रहित करने वाले तीन किसानों को जिलाधिकारी संजय मीणा के हाथों धनादेश का वितरण किया गया। इस समय अड़पल्ली निवासी माणिकदास धर्मा शेंडे, मारोती गोपाला मुप्पीडवार और गिरीधर लटारू चौधरी को भूमि अधिग्रहण का धनादेश प्रदान किया गया। बता दें कि, बाजार में चल रहे दरों के अनुसार ही किसानों की भूमि अधिग्रहित की जा रही है। यह सारी प्रक्रिया सरकारी नियमानुसार की जा रही है। वर्ष 2009 में देसाईगंज-गड़चिरोली रेल लाइन मंजूर हुई थी, जिसके बाद वर्ष 2011 में इस रेल लाइन के लिए रेल मंत्रालय ने निधि उपलब्ध करवाई थी। रेल लाइन का निर्माणकार्य केंद्र व राज्य सरकार की भागीदारी से होगा।