लालू प्रसाद यादव को पटना के अस्पताल में कराया गया भर्ती, कंधे में आई थी चोट
बिहार लालू प्रसाद यादव को पटना के अस्पताल में कराया गया भर्ती, कंधे में आई थी चोट
डिजिटल डेस्क, पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पटना के एक बड़े अस्पताल में भर्ती करया गया है। रविवार को अपने आवास में सीढ़ियो से उतरने के दौरान उनका पांव फिसल गया जिससे उनके कंधे और कमर मे चोट आयी थी। इसके बाद आनन-फानन में लालू यादव को उपचार के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के मुताबिक, उनके कंधे पर माइनर फ्रैक्चर हुआ है। इसके साथ ही लालू यादव को डॉक्टर ने दो महीने तक बेड रेस्ट करने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि अब लालू यादव का स्वास्थ्य स्थिर है।
बता दें लालू यादव अभी पटना के राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड़ पर रहते हैं। यहीं पर उनके कंधे और हाथ पर गंभीर चोट आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक,लालू यादव की तबीयत खराब होती रहती है। यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की बिमारी, आँखो में दिक्कत जैसी समस्याओं से ग्रसित है।