लाड़ली बहना योजना का प्रशिक्षण संपन्न
ककरहटी लाड़ली बहना योजना का प्रशिक्षण संपन्न
डिजिटल डेस्क,ककरहटी नि.प्र.। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना प्र्रारंभ की गई है। योजना के क्रियान्वयन इस संबंध में कार्यवाही के लिए नगर परिषद ककरहटी द्वारा नगर परिषद के कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करवाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं समाजिक कार्यकर्ता भी शामिल रहे। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौधरी, उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा त्रिपाठी मौजूद थीं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर परिषद के सीएमओ ओम मिश्रा द्वारा योजना के संबंध विस्तार से जानकारी दी गई तथा बताया गया कि लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र महिला हितग्राही को सरकार द्वारा हर माह १००० रूपए की राशि का भुगतान डीबीटी खाते में किया जायेगा। योजना का शत-प्रतिशत पात्र महिलाओं को लाभ मिले इसके लिए इस प्रक्रिया से जुडे कर्मचारियों को जिम्मेदारी के साथ सौंपे गए कर्तव्यों को पूरा करना है। उन्होनें योजना के तहत पात्र हितग्राही महिलाओं की परिवार आईडी, हितग्राही महिला बैंक खाता, आधार कार्ड की केवाइसी एवं बैंक खाता की डीवीटी किए जाने संबंधी समस्त कार्यवाहियों को एक सप्ताह में पूर्ण कराने के लिए कहा गया तथा बताया गया कि २५ मार्च से नगर परिषद वार्ड स्तर पर लाड़ली बहना योजना के फार्म भरवाने के लिए शिविर लगाऐगी। प्रशिक्षण में योजना के संबंध मेंं बारीकियों की जानकारी प्रदान की गई।