छापे से पहले ही ‘खबरीलाल’ ने कर दी तस्करों को खबर
अवैध रेत उत्खनन छापे से पहले ही ‘खबरीलाल’ ने कर दी तस्करों को खबर
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले में रेत के उत्खनन पर प्रतिबंध होने के बावजूद तिवसा तहसील के धारोड़ा गांव के पास से बहने वाली वर्धा नदी से हजारों ब्रास रेत चोरी हो रही है। लाखों रुपए के राजस्व चोरी की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई के लिए पुलिस बल की मदद मांगी। इस पर रेत तस्करों के खबरी ने उनको पूर्व सूचना देने से वह कार्रवाई के पहले ही माैके से नाव, वाहन और पोकलेन लेकर फरार हो गए। घटना से एक ओर रेत तस्करों के खबरी ने जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है। साथ ही खबरी कौन की चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं, दूसरी ओर मामले के बाद भी रेत तस्करी नहीं रुकने से प्रशासन के लिए उसे रोकना चुनौती बन गया है। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि कौडिण्यपुर-अंजनसिंगी रोड पर धारोड़ा गांव के पास वर्धा नदी में नाव पर मशीन लगाकर और पोकलेन से रेत तस्कर अवैध तरीके से रेत निकाल रहे हैं।
अवैध रेत उत्खनन के वीडियो और फोटो आने के बाद विगत दिवस जिला प्रशासन ने पुलिस प्रशासन से रेत तस्करों पर कार्रवाई के लिए पुलिस बल मांगा। पुलिस बल मांगने के कुछ ही समय में रेत तस्करों ने मौके से रेत सहित वाहन और पोकलेन को हटा दिया। जिला प्रशासन जब पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचा तो पता चला कि तस्कर फरार हो गए। ऐसे में जिला प्रशासन के लिए रेत तस्करों के खबरी बड़े चुनौती बने हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर रेत तस्कर अलग-अलग जगह रेत जमा कर उसकी तस्करी में जुटने से जिला प्रशासन को कड़ी चुनौती दे रहे हैं।
नदी से रेत निकालकर कर रहे जमा : जानकारी के अनुसार रेत तस्कर नदी से रेत निकालकर अलग-अलग जमा कर रहे हैं। अलग-अलग स्थानों पर जमा करने से एक जगह पर कहीं कार्रवाई के लिए टीम पहुंचने की सूचना मिलती है तो वह दूसरी जगह से चोरी करने लगते हैं।