नक्सलियों का ‘कश्मीर डे’, चार दिन किरंदुल तक नहीं जाएगी यात्री ट्रेन
जगदलपुर नक्सलियों का ‘कश्मीर डे’, चार दिन किरंदुल तक नहीं जाएगी यात्री ट्रेन
Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-26 11:51 GMT
डिजिटल डेस्क, जगदलपुर। बस्तर में 27 अक्टूबर को माओवादी ‘कश्मीर डे’ मनाएंगे। इस दिन माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम न दे सकें इसलिए मंगलवार से 4 दिनों के लिए यात्री ट्रेनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। ईस्ट कोस्ट (पूर्व तटीय) रेलवे के सीनियर कॉमर्शियल मैनेजर एके त्रिपाठी ने बताया कि केके रेल लाइन पर चलने वाली किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर और एक्सप्रेस, यह दोनों ट्रेनें 25 से 28 तक किरंदुल नहीं जाएगी। इनका अंतिम स्टॉपेज दंतेवाड़ा होगा। मालगाडिय़ों की किरंदुल से विशाखापट्टनम तक आवाजाही बरकरार रहेगी। उन्होंने बताया कि 25 से 28 अक्टूबर तक बैलाडीला के किरंदुल-बचेली के लिए रेलवे की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी।