घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनने से खुश हैं कमला बाई (खुशियों की दास्तां) आपके द्वार-आयुष्मान अभियान के तहत घर-घर जाकर बनाए जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड!
घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनने से खुश हैं कमला बाई (खुशियों की दास्तां) आपके द्वार-आयुष्मान अभियान के तहत घर-घर जाकर बनाए जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड!
डिजिटल डेस्क | रायसेन आयुष्मान भारत निरामयम योजना, गरीब और जरूरतमंद परिवारों को समय पर बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति जरूरत पड़ने पर आयुष्मान योजना के तहत अपना निःशुल्क उपचार करा सके, इसके लिए जिले में आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम प्रतापगढ़ निवासी कमला बाई भी घर पर ही आयुष्मान कार्ड बन जाने से बेहद खुश हैं। कमला बाई बताती हैं कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने गॉव में मुनादी के माध्यम से आयुष्मान योजना के बारे में सुना था कि अगर किसी के पास आयुष्मान कार्ड हैं तो वह सरकारी और प्रायवेट अस्पताल में पॉच लाख रूपए का इलाज निःशुल्क करा सकते हैं।
वह भी पंचायत भवन जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने का सोच रही थी, लेकिन उनके जाने से पहले ही महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र के वीएलई साबिर खान खुद उनके घर आ गए। कमला बाई ने बताया कि आधार कार्ड और समग्र आईडी देने के कुछ ही मिनटों बाद ही उनके आयुष्मान कार्ड की पावती मिल गई।
कमला बाई मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह सरकार को धन्यवाद देते हुए कहती हैं कि मुख्यमंत्री जी को गरीबों की बहुत चिंता है। गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए परेशान ना होना पड़े इसके लिए घर-घर जाकर शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कमला बाई कहती हैं कि आयुष्मान कार्ड बन जाने से अब वह भी जरूरत पड़ने पर अपना या परिवार के सदस्यों का निःशुल्क इलाज करा सकेंगी।