डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकवादियों को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने जॉइंट ऑपरेशन में ढेर कर दिया। मुठभेड़ में सेना के कैप्टन समेत 3 जवान भी शहीद हो गए। एक आतंकी को देर रात मारा गया था, जबकि अगले दिन सुबह 10:20 बजे LOC से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर फिर मुठभेड़ शुरू हुई। इसमें दो आतंकी मारे गए।
बीएसएफ की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि 7 और 8 नवंबर की दरम्यानी रात करीब एक बजे 169 वीं बटालियन ने गश्त के दौरान माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठियों की कुछ हलचल देखी। उन्होंने घुसपैठियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। बीएसएफ जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और तीन आतंकियों को मार गिराया।
इस दौरान आतंकियों की मदद के लिए पाकिस्तानी चौकियों की ओर से गोलीबारी की गई। इस गोलीबारी में बीएसएफ जवान सुदीप कुमार घायल हो गए। बीएसएफ ने बताया कि सुदीप घायल होने के बावजूद अपनी जान की परवाह किए बगैर पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए शहीद हो गए। इस बीच मदद के लिए सेना के जवान भी वहां पहुंच गए और आसपास के इलाकों की तलाशी शुरू कर दी। आतंकियों के पास से एक AK-47 राइफल, दो बैग बरामद किए गए हैं।
Two AKs with two magazines and 60 rounds of bullets, one pistol with two magazines and 29 rounds of bullets, one radio set, Rs 50,000 Indian currency and administrative stores seized. Joint operation underway: Indian Army on operation in Machil Sector of Jammu and Kashmir https://t.co/qMHEGQRHF5 pic.twitter.com/i1XP9BJ6IH
— ANI (@ANI) November 8, 2020
बता दें कि जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एक हफ्ते पहले ही CRPF और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में हिजबुल के टॉप कमांडर सैफुल्ला को मारा गिराया था। इस दौरान उसके साथी को गिरफ्तार किया गया था। मौजूदा वक्त में कश्मीर में एक्टिव आतंकवादियों में सैफुल्ला मोस्ट वांटेड था। शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के पांपोर में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया था। इस दौरान एक स्थानीय आतंकी ने सरेंडर भी किया था।