जयंत ने बनाया विश्व का सबसे छोटा चरखा

दुव्यवस्था जयंत ने बनाया विश्व का सबसे छोटा चरखा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-02 10:58 GMT
जयंत ने बनाया विश्व का सबसे छोटा चरखा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  झिंगाबाई टाकली निवासी जयंत तांदुलकर (महालेखाकार कार्यालय में वरिष्ठ लेखापाल) ने विश्व का सबसे छोटा चरखा बनाया है। इसकी लंबाई 3.20 मिमी, चौड़ाई 2.68 मिमी तथा ऊंचाई 3.06 मिमी है। चरखे का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया है। जयंत ने बताया कि बचपन से कुछ अलग करने की चाहत ने यह सफलता दिलाई है।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ िरकॉर्ड में नाम दर्ज
तरह-तरह के छोटे मॉडल बनाए : तांदुलकर ने बताया कि लघु चरखे में लकड़ी की छोटी स्टिक, स्टील वायर, तथा कॉटन का धागा आदि चीजों का इस्तेमाल किया है। इस चरखे की विशेषता यह है कि लघु आकार का होने के बावजूद इसमें बड़े चरखे जैसे सूत की कताई की जा सकती है। यह पूरी तरह कार्यरत चरखा है। तांदुलकर ने कांच की बॉटल के अंदर अनेकों प्रकार की कलाकृतियां भी बनाई हैं।
 

Tags:    

Similar News