184 गांवों में जलयुक्त शिवार योजना को मिली मंजूरी
तैयारी 184 गांवों में जलयुक्त शिवार योजना को मिली मंजूरी
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जलयुक्त शिवार अभियान 2.0 चलाने के लिए सरकार ने मान्यता दी है। इस अभियान के अंतर्गत गड़चिरोली जिले के लिए 184 गांवों का उद्देश्य रखा गया हे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीण, किसान व सभी संबंधित विभागों के समन्वय से शिवारफेरी व नियोजनबद्ध रूप से कृति प्रारूप तैयार कर अमल किया जा रहा है, जिससे यह कार्यक्रम जनआंदोलन बन गया है। जानकारी के अनुसार विभिन्न मृद व जलसंधारण के क्षेत्रीय उपचार व ओघल नियंत्रण उपचार, पुराने स्रोत का मजबूतीकरण, आवश्यकता के अनुसार मरम्मत, मलबा निकालना आदि कार्य गांव में मुहिम स्वरूप में चलाने के लिए परिसर फेरी का नियोजन आवश्यक है। इसके तहत प्राथमिक प्रारूप तैयार करना है। ग्राम समिति के मान्यता से गांव प्रारूप किया जाएगा। इससे सरपंच यह ग्राम समिति के पदसिद्ध अध्यक्ष रहेंगे।
ग्राम समिति में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रगतिशील किसान, पुरस्कार प्राप्त किसान, महिला प्रतिनिधि, गामसेवक व गांव से संबंधित सरकारी क्षेत्रीय कर्मचारी का समावेश रहेगा। जलसंधारण अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक यह समन्वयक के रूप में कार्य देखेंगे। गड़चिरोली जिले के 12 तहसीलों के जलयुक्त परिसर अभियान 2.0 के अंतर्गत मान्यता प्राप्त गांवों की संख्या 184 है। इसमें सर्वाधिक एटापल्ली तहसील के 50 गांव, गड़चिरोली 8, धानोरा 15, चामोर्शी 11, मुलचेरा 9, वडसा 10, आरमोरी 10, कुरखेड़ा 9, कोरची 10, अहेरी 18, भामरागढ़ 11 व सिरोंचा तहसील के 23 गांवों का समावेश हैं। इसमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में समाविष्ट होनेवाले अहेरी, एटापल्ली व सिरोंचा तहसील के कार्यों का समावेश है। शिवारफेरी में अधिक से अधिक गांव के नागरिक व सभी विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहकर गांव प्रारूप तैयार करने सहयोग करें, ऐसा आह्वान जिला जलसंधारण अधिकारी मृद व जलसंधारण विभाग मार्फत किया गया है।