सहयोग बगैर सेवाएं देना संभव नहीं: शोभित गौतम

मोहन्द्रा सहयोग बगैर सेवाएं देना संभव नहीं: शोभित गौतम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-02 12:03 GMT
सहयोग बगैर सेवाएं देना संभव नहीं: शोभित गौतम

डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा नि.प्र.। लंबे अरसे के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहन्द्रा को चिकित्सक की  सेवाएं मिलना शुरू हो गईं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहन्द्रा के नवनियुक्त मेडिकल चिकित्सा प्रभारी शोभित गौतम ने इस संवाददाता से बात करते हुए कहा कि सुबह 10 बजे से दोपहर ०2 बजे तक मैं अस्पताल में बैठकर मरीज देखूंगा जबकि सप्ताह में ०2 दिन सोमवार व गुरुवार हरदुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएं दूंगा। इसके अलावा आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहने का प्रयास करूंगा। चिकित्सा सेवाओं में सरकारी दवाइयों का नि:शुल्क लाभ भंडारण अनुसार देने का भी पूरा प्रयास किया जाएगा। विगत दिनों अस्पताल परिसर में हुए विवाद को लेकर डॉ. गौतम ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि यह क्षेत्र मेरे लिए नया है पर अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की आसामाजिकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अस्पताल की व्यवस्था तभी ठीक रह सकेगीं जब अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों का भी सहयोग मिलेगा। 

Tags:    

Similar News