मूंग उत्पादन संबंधी जानकारी ग्राम पंचायतों में चस्पा करने के निर्देश!
मूंग उत्पादन संबंधी जानकारी ग्राम पंचायतों में चस्पा करने के निर्देश!
डिजिटल डेस्क | रायसेन जिले में विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य योजना एवं मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन हेतु कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा कृषकवार तथा ग्रामवार क्षेत्राच्छादन का सत्यापन करने के संबंध में सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं। मूंग उपार्जन का कार्य 15 जून से प्रारंभ होना है।
किसानों के रकबे का सत्यापन पश्चात किसानों को एसएमएस प्राप्त होने पर अपनी उपज उपार्जन केन्द्र पर ले जाने में सुविधा हो सके।
इसके लिए कलेक्टर श्री भार्गव ने ग्रीष्मकालीन मूंग का बोया गया रकबा यथा क्षेत्राच्छादन, उत्पादन की जानकारी कृषकवार, ग्रामवार, विकासखण्डवार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा पटवारी द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर से प्राथमिकता के आधार पर तैयार की जानकारी ग्राम पंचायतों में चस्पा किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।