खस्ताहाल पुल की मरम्मत करने की बजाए रास्ता ही कर दिया बंद
चंद्रपुर खस्ताहाल पुल की मरम्मत करने की बजाए रास्ता ही कर दिया बंद
डिजिटल डेस्क, घुग्घुस (चंद्रपुर)। नागरिकों के आवागमन की समस्या का निवारण करने वेकोलि द्वारा तकरीबन 35 वर्ष पूर्व लोहा पुल का निर्माण किया गया था। लेकिन पिछले कई वर्षों से लोहा पुल की ओर वेकोलि द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण पुलिया खस्ताहाल हो चुका है, जिससे किसी भी दिन बल्लारशाह रेलवे ब्रिज जैसी घटना हो सकती है। संभावित घटना को टालने के लिए रेल प्रशासन ने पुलिया से दोपहिया का यातायात बंद कर दिया है। इस कारण नागरिकों को दूसरे मार्ग से जाना पड़ रहा है। वहां भी रेलवे फाटक के पास पुलिया का काम चल रहा है। साथ ही मालगाड़ी आने से कई बार फाटक बंद होता है। ट्रैफिक जाम में काफी समय तक फंसे रहना पड़ता है।
बता दें कि, पुलिया मरम्मत पर कई बार आवाज उठाई गई। लेकिन वेकोलि ध्यान नहीं दे रहा है। हर वर्ष केवल नाममात्र सर्वे कर वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर पुलिया आवागमन के लिए सुरक्षित होने की गलत जानकारी दी जा रही है। जो लोगों की जान से खिलवाड़ है। घुग्घुस परिसर में कई कोयला खदान है। रेल द्वारा दिन रात कोयला परिवहन होने के कारण रेलवे गेट कई बार बंद किया जाता है, जिससे मार्ग पर वाहनों की कतारें लगी रहती हंै। यातायात जाम के कारण कई बार आपातकालीन मरीज को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सकता, जिससे कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
इस समस्या को हल करने राजीव रतन चौक परिसर में उड़ान पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
नए पुल के निर्माण कार्य के कारण यातायात समस्या और अधिक बढ़ गई है। इस कारण क्षमता से अधिक लोहा पुल से लोगों का आवागमन हो रहा है। मरम्मत के संदर्भ में अनेक निवेदन पत्र व्यवहार किए गए परंतु अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। लोग जान जाेखिम में डालकर आवागमन कर रहे हंै। आखिरकार लोहा पुल की खस्ताहाल हालत पर रेल विभाग द्वारा बल्लारपुर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज हादसे से संज्ञान लेते हुए वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर केवल पैदल चलने वालों के लिए लोहा पुल शुरू किया गया। पुलिया पर इलेक्ट्रिक की तारे खुली है, कई जगह पर गड्ढे, सुरक्षा की जाली नहीं है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल द्वारा लोहा पुल की खस्ताहालत के लिए जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने तथा भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पुलिया की जल्द मरम्मत कर दोपहिया वाहनों के आवागमन के लिए शुरू करने की मांग की है।