आदिवासी क्षेत्र के बच्चों के पोषण हेतु आजीविका मिशन की अभिनव पहल

पवई आदिवासी क्षेत्र के बच्चों के पोषण हेतु आजीविका मिशन की अभिनव पहल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-15 09:02 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। जिले के सुदूर आदिवासी क्षेत्र कल्दा पठार मे ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा समूह संचालित किये जा रहे है।  इसी कडी मे  कल्दा पहाड मे 20 समूहों के 120 परिवारों को मशरूम उत्पादन कार्य मे जोडा गया है। उत्पादित मशरूम को शासकीय स्कूलों मे मध्यान भोजन मे शामिल कराया गया है। कल्दा पहाड के 35 स्कूलों मे नियमित रूप से मशरूम की सब्जी देने हेतु मध्यान भोजन देने वाले समूहों को निर्देशित किया गया है। मध्याहन भोजन मे मशरूम सब्जी देने की शुरआत ग्राम मगरदा के प्राथमिक स्कूल से की गयी है। कार्यक्रम मे संकुल प्राचार्य कल्दा शिक्षक प्राथमिक स्कूल मगरदा, ग्राम रोजगार सहायक मोहली धरमपुरा शामिल रहे। जिला पंचायत सीईओ संघप्रिय गरीब परिवारों के प्रति संवेदनशील है। इस नवाचार को सफल बनाने के लिए जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन पन्ना अशोक चतुर्वेदी, जिला प्रबंधक कृषि  सुशील शर्मा, विकासखंड प्रबंधक पवई दिनकर गर्ग, सहायक विकासखंड प्रबंधक प्रताप सिंह बागरी, समाजसेवी बुद्ध सिंह एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ का विशेष योगदान है। 

Tags:    

Similar News