लावारिस श्वानों के हमले में घायल चीतल की मृत्यु

गड़चिरोली  लावारिस श्वानों के हमले में घायल चीतल की मृत्यु

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-28 09:33 GMT
 लावारिस श्वानों के हमले में घायल चीतल की मृत्यु

डिजिटल डेस्क,  आष्टी (गड़चिरोली)। चामोर्शी तहसील के आष्टी समीपस्थ चपराला अभयारण्य में लावारिस श्वानों के हमले में गंभीर रूप से घायल एक चीतल की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हर दिन की तरह बुधवार को भी वनविभाग का एक दस्ता चपराला अभयारण्य में गश्त पर तैनात था। इस बीच कुछ लावारिस श्वानों ने एक चीतल का पीछा कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वन कर्मचारियों ने श्वानों को भगाकर चीतल को उपचार हेतु आष्टी के पशुवैद्यकीय अस्पताल में पहुंचाया। जहां पशुवैद्यकीय अधिकारियों ने घायल चीतल पर उपचार शुरू किया। लेकिन उपचार के दौरान चीतल की मृत्यू हो गयी। वनविभाग ने पंचनामा कर मृत चीतल का शवविच्छेदन किया। इस समय वन परिक्षेत्र अधिकारी लांडगे, वनरक्षक मेश्राम, अकोले, विस्तार अधिकारी डा. ढालीकर, डा. एस. एस. देशमुख, अशोक एडलावार, शेंद्रे, रामटेके आदि उपस्थित थे। 


  
 

Tags: