खुद्दामे हज समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आवेदन करने वाले जायरीनों को दी गई हज के गाइडलाइन की जानकारी
उत्तर प्रदेश खुद्दामे हज समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आवेदन करने वाले जायरीनों को दी गई हज के गाइडलाइन की जानकारी
डिजिटल डेस्क, भदोही। जिले में हज यात्रा-2023 पर जाने वाले जायरीनों के फार्मों का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया। खुद्दामे हज समिति द्वारा नगर के आलमपुर मोहल्ले में स्थित समिति के सरपरस्त हाजी शाहिद हुसैन अंसारी के आवास पर इसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 10 जायरीनों का फार्म ऑनलाइन भरा गया।
इस अवसर पर हाजी शाहिद हुसैन अंसारी ने कहा कि प्रदेश में 175025 हाजियों का कोटा है। अब वीआईपी कोटे को खत्म कर दिया गया है। जिसमें 45 साल के ऊपर की 4 औरतें एक ग्रुप में जा सकती हैं। 2023 के हज में पर हेड 412450 रुपए खर्च होंगे। वैसे 10 फरवरी से आवेदन शुरू है। उन्होंने कहा कि हज फेयर का 15 परसेंट का खर्च 2 साल के बच्चों का खर्च रहेगा। इसके ऊपर के बच्चों का पूरा खर्च लगेगा। उन्होंने कहा कि समिति की तरह से सभी जायरीनों का पूर्व वर्षों की भांति खिदमत किया जाएगा। समिति के सरपरस्त हाजी मुमताज अहमद अंसारी ने कहा कि पूर्वांचल के हाजी वाराणसी से जाएंगे। उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए 3 जगह का ऑप्शन रहेगा। जो वाराणसी, लखनऊ व दिल्ली से उड़ान भर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जायरीन भदोही के पीरखांपुर मोहल्ले में स्थित मदरसा के अलावा
हज फार्म ऑनलाइन गोपीगंज मदरसा हबीबिया आदि सेंटरों से करा सकते हैं। आज ऑनलाइन फार्म आवेदन करने वालों में प्रमुख रूप से एहसान राईन, परवीन बानो, असलम अंसारी, जरीना खातून, मो नसीम हाफिज मोबिन मोहम्मद नदीम मोहम्मद फरीद आदि ने आवेदन किया है। हाजी हबीबुल्लाह ने बदले हुए शेड्यूल के बारे में बताया कि उम्र की अब कोई कैद नहीं है, किसी भी उम्र के लोग हज फॉर्म भर सकते हैं।
इस मौके पर हाजी इमाम बेग, हाजी जाहिद अली अंसारी, हाजी सोहैब आलम नदवी, मो.हसन अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।