गोंदिया-बल्लारशाह रेल लाइन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाएं
देसाईगंज में चक्काजाम गोंदिया-बल्लारशाह रेल लाइन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाएं
डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। कोविड संक्रमण कम होने के कारण रेल मंत्रालय ने गोंदिया-बल्लारशाह रेल मार्ग पर ट्रेन का संचालन शुरू किया है। लेकिन ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण यात्रियों समेत व्यापारियों को कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ रही है। इस रेल मार्ग पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी और समाजवादी पार्टी की ओर से देसाईगंज के मुख्य चौक में चक्काजाम आंदोलन किया गया। इस आंदोलन के कारण मुख्य चौक की यातायात कुछ देर तक प्रभावित हुई। आंदोलन के बाद रेल मंत्रालय समेत दक्षिण-पूर्व मध्य रेल के क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन भिजवाया गया।
ज्ञापन में आंदोलनकर्ताओं ने बताया कि, गोंदिया-बल्लारशाह के बीच देसाईगंज सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। कोरोना संक्रमण के बाद इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है, मात्र ट्रेनों की संख्या कम हाेने से यात्रियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल के पूर्व जितनी ट्रेनें इस मार्ग पर चलायी जाती थी, उतनी ट्रेनें यथाशीघ्र संचालित करने, दोपहर 2 से 3 बजे के बीच गोंदिया से बल्लारशाह के बीच नई ट्रेन शुरू करने, कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेल प्रशासन ने रेल यात्रा बढ़ा दिया है, इसे तत्काल कम करना, इस रेल लाइन पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज पूर्ववत करना, देसाईगंज-गड़चिरोली रेल मार्ग का निर्माणकार्य तत्काल आरंभ करना, इस मार्ग का विस्तार सिरोंचा से हैदराबाद तक करना आदि समेत अन्य मांगों काे लेकर यह आंदोलन किया गया।