Tamil Nadu: विधानसभा चुनाव से पहले एमके स्टालिन की बेटी के ठिकानों पर आयकर का छापा, विपक्ष ने राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया
Tamil Nadu: विधानसभा चुनाव से पहले एमके स्टालिन की बेटी के ठिकानों पर आयकर का छापा, विपक्ष ने राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से चार दिन पहले, आयकर विभाग ने चेन्नई में द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) प्रमुख एमके स्टालिन की बेटी के घरों में छापेमारी की। चुनाव से पहले डीएमके नेताओं के खिलाफ आयकर छापों की यह दूसरी घटना है। पिछले महीने डीएमके के वरिष्ठ नेता और उम्मीदवार ईवी वेलू के घर पर छापा मारा गया था। अधिकारियों ने दावा था किया कि राजनेता से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई है।
आयकर अधिकारियों ने कहा कि स्टालिन की बेटी सेंथमराई के टेनमपेट और नीलांगाराई में शुक्रवार सुबह सर्च शुरू हुई। आईटी सूत्रों ने कहा कि विभाग द्वारा प्राप्त शिकायतों और सूचनाओं के आधार पर ये सर्च शुरू की गई। बताया जा रहा है कि सर्च किए गए आठ ठिकानों में से चार ठिकाने स्टालिन की बेटी और दामाद सबारीसन से जुड़े हुए हैं। सूत्रों ने ये भी कहा कि डीएमके के आईटी विंग के पदाधिकारी कार्तिक मोहन के ठिकानों पर भी सर्च की गई है।
विपक्षी पार्टी के नेताओं ने सर्च की निंदा करते हुए इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया। डीएमके के महासचिव दुर्विमूर्गसन ने कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि डीएमके को इनकम टैक्स सर्च ने नीचे नहीं गिराया जा सकता है। TNCC के अध्यक्ष केएस अलागिरी ने भी सर्च की निंदा की। सीपीआई के राज्य सचिव के. बालाकृष्णन ने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा पूरी नहीं होगी। वीसीके नेता थोल थिरुमावलवन ने कहा कि सर्च को डीएमके और उसके नेताओं पर राजनीतिक दबाव बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।
बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए छह अप्रैल को वोटिंग होगी। दो मई को नतीजे घोषित किए जाएंगेय़ यहां विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं और इसका कार्यकाल 24 मई को पूरा हो रहा है। तमिलनाडु में पिछले 10 सालों से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नद्रमुक) का शासन है। राज्य की जनता ने वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता को दोबारा गद्दी सौंपी थी।