छग के कई जिलों मेें आयकर छापा

रायपुर छग के कई जिलों मेें आयकर छापा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-07 07:42 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर। आयकर विभाग ने शुक्रवार को कई जिलों मेें कारोबारियों के करीब 20 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। छापे की जद में मुख्यत: बिल्डर, ट्रांसपोर्टर और सप्लायर हैं। आयकर विभाग के 50 से अधिक अधिकारियों ने करीब 100 सुरक्षाकर्मियों के साथ 20 ठिकानों पर छापा मारा।  रायपुर में आरके रोडवेज तथा स्वास्तिक ग्रुप पर छापा पड़ा है, वहीं दुर्ग-भिलाई में फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के ठिकानों पर जांच की जा रही है। रायपुर के देवेन्द्र नगर में बंसल इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड केयहां भी कार्रवाई जारी है। 

सुबह एक साथ मारे छापे

आयकर विभाग की टीमों ने शुक्रवार सुबह 6 बजे एक साथ कारोबारियों के घरों और व्यावसायिक जगहों पर छापा मारा। सूत्रों के अनुसार, जिन ठिकानों पर आयकर टीम मौजूद है, उनमें हीरापुर में आरके रोडवेज शामिल है, जो सीमेंट का बड़ा कारोबार करती है। इसके अलावा स्वास्तिक ग्रुप के नरेंद्र अग्रवाल, रोशबे रिसॉर्ट के आशीष अग्रवाल, जगदीप बंसल और सहेली ज्वेलर्स दुर्ग एवं श्रीस्वास्तिक ग्रुप सुनील साहू शामिल हैं। इससे पहले भी ईडी और आईटी की टीम ने प्रदेश के कई जिलों में कारोबारियों और अधिकारियों के ठिकानों में छापा मारा था। अब एक बार फिर से कार्रवाई के बाद हडक़ंप मचा है।

Tags:    

Similar News