सड़क कटिंग के नाम पर ठेकेदार कर रहा था अवैध खनन, 26 लाख का चालान कटा

उत्तराखंड सड़क कटिंग के नाम पर ठेकेदार कर रहा था अवैध खनन, 26 लाख का चालान कटा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-14 10:00 GMT
सड़क कटिंग के नाम पर ठेकेदार कर रहा था अवैध खनन, 26 लाख का चालान कटा

डिजिटल डेस्क,पिथौरागढ। सरकारी काम को ठेकेदार के हवाले कर भूल जाना उत्तराखंड के हल्दवानी में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को महंगा पड़ गया। ठेकेदार ने अवैध खनन के चक्कर में सड़क की चौड़ाई के मानक ही बदल डाले। छह मीटर के बजाय सड़क कई गुना अधिक काट दी गई। अब ठेकेदार के खिलाफ जुर्माना लगाने और चालान करने की कार्रवाई की गई है।

मामला राजस्व ग्राम पंचायत मड़ के सुक्रो तोक से सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज (एसआईटी) के लिए बन रही सड़क का है। इस सड़क को लोक निर्माण विभाग बना रहा है। जिस ठेकेदार से विभाग ने सड़क को बनाने के लिए अनुबंध किया है, लोगों ने उसकी शिकायत प्रशासन से की थी। आरोप लगाया था कि वह सड़क बनाने के नाम पर अवैध खनन कर रहा है।

मंगलवार को डीएफओ कोको रोसे, एसडीएम सुंदर सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला, भूवैज्ञानिक प्रदीप कुमार, वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी, राजस्व उप निरीक्षक जीवी जगमोहन द्विवेदी, लोनिवि के सहायक अभियंता दिनेश जोशी और थाना जाजरदेवल की टीम यहां निरीक्षण करने के लिए पहुंची। शिकायत सही पाई गई। पता चला कि ठेकेदार ने सड़क की चौड़ाई के मानक ही बदल दिए हैं। किसी स्थान पर 18, कहीं 32, कहीं 30 तो कहीं 14 मीटर चौड़ी सड़क काट दी। मानकों के अनुसार सड़क की वास्तविक चौड़ाई छह मीटर और मोड़ों में सात मीटर होनी चाहिए थी। टीम ने निमार्णाधीन सड़क से 6,219 घन मीटर पत्थरों को सीज किया है। साथ ही पहाड़ी को काट रही पोकलैंड मशीन भी सीज की गई है।

टीम ने ठेकेदार पर 26,19,191 रुपये का अर्थदंड लगाया है। वन संपदा को नुकसान करने पर वन क्षेत्राधिकारी पर 15,540 रुपये का चालान किया है।

पिथौरागढ़ वन विभाग के अनुसार कुकाट, चीड़ और पॉप्लर के दो-दो, सुरई, बांज के छह-छह, रोहणी, बमौर, तुन, उतीस के एक-एक पेड़ को नुकसान पहुंचाया गया है। किल्मोड़ा, हिसालू और घिंघारू की झाड़ियों को भी काटा गया है। डीएफओ कोको रोसे ने कहा कि प्राकृतिक वन संपदा का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एसडीएम सुंदर सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने पर संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया था। इस दौरान कई खामियां मिली हैं। ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया है।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags: