कोरोना से बचाव में मैं कोरोना वांलेटियर मास्क, सेनेटाईजर का कर रहे है वितरण (सफलता की कहानी)!
कोरोना से बचाव में मैं कोरोना वांलेटियर मास्क, सेनेटाईजर का कर रहे है वितरण (सफलता की कहानी)!
डिजिटल डेस्क | श्योपुर नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई प्रकार के कदम उठाये गये है। साथ ही प्रशासन के साथ कधें से कधा मिलाकर जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रत्रकार, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियो के साथ-साथ नेहरू युवा केन्द्र के मैं कोरोना वांलेटियर श्री कल्याण मारू, श्री गोविंद मारू एवं श्री विकाश मारू आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम निमोदा मठ सेनेटाईजर करं नागरिकों को मास्क वितरण कर जागरूकता ला रहे है।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने की दिशा में निरंतर कदम उठाये जा रहे है। जिसके अंतर्गत कोरोना कर्फ्यू लगाया जाकर कोरोना की चैन तोडने में सहायता की जा रही है। साथ ही संक्रमित व्यक्तियों को घर ही होम आईसोलेट करने की सुविधा दी जा रही है। इसी प्रकार ऐसे व्यक्ति जिनके पास घर में होम आईसोलेट होने की जगह नही है।
उनको कोविड सेंटर में आईसोलेट करने की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार नेहरू युवा केन्द्र के मैं कोरोना वांलेटियर श्री कल्याण मारू, श्री गोविंद मारू एवं श्री विकाश मारू आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम निमोदा मठ सेनेटाईजर करं नागरिकों को मास्क वितरण कर जागरूकता ला रहे है।