प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने किया कन्यादान, जिले भर के 60 हजार से ज्यादा लोग जुटे सामूहिक विवाह समारोह मेें, बाराती बनकर नाचे जनप्रतिनिधि
1334 जोड़े हुए एक-दूजे के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने किया कन्यादान, जिले भर के 60 हजार से ज्यादा लोग जुटे सामूहिक विवाह समारोह मेें, बाराती बनकर नाचे जनप्रतिनिधि
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में सोमवार को 1334 जोड़ों की शादियां हुई। प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए कन्यादान किया। स्थानीय इनर ग्राउंड में सात फेरे लेते हुए वर-वधु ने जीवन भर साथ रहने का वादा किया। जिले भर के 60 हजार से ज्यादा लोग इस सामूहिक समारोह में शामिल हुए। दोपहर को हालात ये थे कि आयोजन स्थल पर जगह कम पड़ गई थी। व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन और पुलिस अफसरों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ गई।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सोमवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। स्थानीय टाउन हॉल में पंजीयन के बाद दोपहर करीब 12 बजे दशहरा मैदान से इनर ग्राउंड के लिए बारात निकली। जिसमें 8 बघ्घियां, 20 घोड़े और ऊंट में सवार होकर दूल्हे विवाह स्थल तक पहुंचे। बारात में कांग्रेस-भाजपा दोनों ही दलों के जनप्रतिनिधि बाराती बनकर सम्मिलित हुए। मुख्य आयोजन स्थल पर बारातियों का स्वागत करने के बाद हिंदू, बौद्ध, मुस्लिम और आदिवासी रीति रिवाज से शादी करवाई गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
महिला पार्षदों ने किया दुल्हनों का श्रंगार, बारात में जमकर नाचे नेता
महिला पार्षदों द्वारा दुल्हनों का श्रंगार किया गया। इसके बाद दशहरा मैदान से घोड़े-बग्गियों में निकली बारात में नेताओं ने जमकर डांस किया। प्रभारी मंत्री श्री पटेल सहित भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू, पूर्व मंत्री चौ. चंद्रभानसिंह, महापौर विक्रम अहके सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बारातियों के साथ डांस किया।
नहीं दिया उपहार, खरीदी की होगी जांच
शादी समारोह में घटिया सामान की शिकायत के बाद उपहार के रूप में दिया जा रहा मुख्य सामान का वितरण रोक दिया गया। इस सामान में पंखा, गद्दे रजाई, एलईडी टीवी सहित अन्य सामग्री शामिल थी। दरअसल, टेंडर को लेकर कांग्रेस भाजपा नेताओं के बीच पहले से ही रस्साकसी चल रही थी। जिसका हर्जाना सोमवार को वर-वधुओं को भुगतना पड़ा।
घटिया सामान खरीदी की होगी जांच: कमल पटेल
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कन्या विवाह में घटिया सामान खरीदी की शिकायत हुई है। इसकी जांच करवाई जाएगी। जो भी दोषी होगा उस अधिकारी पर कार्रवाई होगी। सप्लाई करने वाली फर्म पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। तीन सदस्यीय दल पूरे मामले की जांच करेगा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना देश की सबसे अनोखी योजना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब कन्याओं के नि:शुल्क विवाह का जो सपना देखा था, इस योजना के जरिए पूरा हुआ है। लाखों गरीब बेटियां इस योजना के जरिए लाभांवित हुई है।
महापौर-भाजपाध्यक्ष के बीच चले बयानों के तीर
पार्टी का एजेंट बनकर काम किया अधिकारियों ने - अहके
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर विक्रम अहके ने कहा कि अधिकारियों ने सरकार की बजाय पार्टी का एजेंट बनकर काम किया है। इंवीटेशन कार्ड में निर्वाचित कांग्रेस नेताओं का भी नाम नहीं था। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल में 3353 जोड़ों का विवाह कराया गया। तब वल्र्ड रिकॉर्ड बना था।
शादियां करवाई, लेकिन पैसा नहीं दिया - बंटी साहू
महापौर के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शादियंा तो करवाई, लेकिन बेटियों को पैसा ही नहीं दिया। भाजपा सरकार आने के बाद बेटियों को राशि दी गई। हाल ही में विकास यात्रा का आयोजन किया गया था, लेकिन इस यात्रा मेें जिले के सांसद-विधायक दोनों नजर नहीं आए।
अव्यवस्था बनी परेशानी
पॉर्किंग के लिए जगह नहीं: आयोजन स्थल पर पार्किंग की बिल्कुल व्यवस्था नहीं थी। जिस वजह से सडक़ पर भी वाहन खड़े कर दिए गए थे। मुख्य नागपुर रोड पर आयोजन होने से स्थानीय निवासियों सहित नागपुर मार्ग से जाने वाले लोगोंं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
छोटा पड़ गया मैदान
जिला स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह में 60 हजार से ज्यादा लोग सोमवार को जुटे। जिस वजह से आयोजन स्थल छोटा पड़ गया था। पहले आयोजन पुलिस ग्राउंड में होना था, लेकिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे के चलते आखिरी समय में आयोजन स्थल को बदलना पड़ गया।