भानपुरा, सुवासरा एवं नाहरगढ में भू माफियाओं से शासकीय जमीन को मुक्त कराया!
भानपुरा, सुवासरा एवं नाहरगढ में भू माफियाओं से शासकीय जमीन को मुक्त कराया!
डिजिटल डेस्क | मन्दसौर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं । इस अभियान के तहत कलेक्टर श्री मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व एवं पुलिस दल द्वारा द्वारा भानपुरा, सुवासरा एवं नाहरगढ में भु-माफियों से शासकीय जमीन को मुक्त कराया गया।
इसमें भानपुरा में नगरी क्षेत्र के झालावाड़ गरोठ मुख्य मार्ग अंतर राज्य हाईवे से 4000 वर्ग फीट भूमि से अतिक्रमण हटाया गया जिसकी कीमत लगभग ₹70 लाख रुपए।
इसके अलावा गांधी सागर रोड पर 01.4500 हेक्टेयर जमीन से आठ लोगों के द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। सुवासरा में कस्बा सुवासरा स्थित मेन रोड की शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया।
नाहरगढ में नाहरगढ़ स्थित 20 लाख रुपये की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।