अलवर में पबजी में खेलने में मगन 2 भाई ट्रेन की चपेट में आए, दोनों मरे

राजस्थान अलवर में पबजी में खेलने में मगन 2 भाई ट्रेन की चपेट में आए, दोनों मरे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-10 17:00 GMT
अलवर में पबजी में खेलने में मगन 2 भाई ट्रेन की चपेट में आए, दोनों मरे

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के अलवर में दो भाइयों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वे रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी खेलने में मशगूल थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मरने वालों की पहचान 21 वर्षीय लोकेश मीणा और 18 वर्षीय राहुल मीणा के रूप में हुई है। वे अलवर में रहकर पढ़ाई करने आए थे।

शनिवार को वे रेलवे ट्रैक पर चले गए थे, तभी दिल्ली से जयपुर जा रही रानीखेत एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस के मुताबिक, वे उस वक्त मोबाइल पर पबजी खेलने में इस कदर मशगूल थे कि उन्हें आ रही ट्रेन की भनक तक नहीं लगी।

पुलिस ने उनके मोबाइल को जब्त कर लिया है, जिस पर पबजी गेम एप चालू था। पोस्टमार्टम कराकर दोनों भाइयों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

दोनों भाइयों के पिता राम किशोर मीणा ने कहा कि उनके बेटे अलवर में कोचिंग में जा रहे थे। बड़ा बेटा जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कर रहा था, वहीं दूसरा बेटा ग्रेजुएशन कर रहा था। महामारी के कारण वे पिछले दो साल से अपने गांव में घर पर थे, लेकिन पिछले एक महीने से अलवर में ही थे।

(आईएएनएस)

Tags: