Immediate vaccine workers must be vaccinated - Shri Agarwal collector reviews the progress of Kovid vaccination work!

Immediate vaccine workers must be vaccinated - Shri Agarwal collector reviews the progress of Kovid vaccination work!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-17 08:53 GMT
Immediate vaccine workers must be vaccinated - Shri Agarwal collector reviews the progress of Kovid vaccination work!

डिजिटल डेस्क | कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में कोविड टीकाकरण की प्रगति को लेकर स्‍वास्‍थ विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.महेश मालवीय ने बताया कि जिले में अब तक कोविड टीकाकरण के 134 सत्र आयोजित किए गए जिसमें 7 हजार 477 लोगो को टीका लगाया जा चुका है। कुल 11 हजार 300 लोग कोविन पोर्टल पर पंजीकृत किए गए है, जिसमें 3 हजार 800 लोगो प्रथम डोज लगना शेष है।

डॉ. मालवीय ने बताया कि कोविन पोर्टल पर पंजीकृत व्‍यक्ति किसी की कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना फोटो आईडी, आधार दिखाकर टीका लगवा सकता है। कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने बैठक में निर्देश दिए कि जिले के फ्रंट लाईन वर्कर को संबंधित विभाग समन्‍वय कर, 17 से 20 फरवरी 2021 तक कोविड का टीका जरूर लगवाए। ब्‍लॉक स्‍तरीय बैठक आयोजित कर छूटे हुए लोगो को टीका लगाने के संबंध में जागरूक करें। राजस्‍व विभाग, नगरपालिका, पुलिस विभाग, पंचायती राज विभाग को टीके से शेष रहे लोगो की सूची उपलब्‍ध कराए और कोविड टीकाकरण करवाया जाए। बैठक में कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने कहा कि सीआरपीएफ में शेष बचे लोगो को संबंधित अधिकारियों से समन्‍वय कर, चर्चा कर, कोविड टीकाकरण किया जाए।

कोविड टीकाकरण से वंचित लोगो की विभागवार, ब्‍लॉक वार, सूची उपलब्‍ध करवाएं ताकि लोगो को समय पर सूचना की जाकर, टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्‍होने कहा कि जिले में आयुष्‍मान भारत योजना के कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में वीएलई, ग्राम रोजगार सहायक की मदद से पात्र लोगो कें आयुष्‍मान कार्ड बनवाएं और लोकसेवा केंद्रों, कॉमन सर्विस सेंटर के माध्‍यम से भी बन रहे कार्ड की जानकारी उपलब्‍ध करवाई जाए। विदित हो कि जिले में अब तक 2 लाख 67 हजार से अधिक लोगो को आयुष्‍मान कार्ड बनाए जा चुके है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री आशिष सांगवान, अपर कलेक्‍टर श्री सुनील राज नायर, सिविल सर्जन डा.रावत, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री एम.एल.मालवीय, एवं बीएमओ भी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News