इमाम एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर ने कुपवाड़ा में संवाद सत्र का किया आयोजन

घाटी इमाम एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर ने कुपवाड़ा में संवाद सत्र का किया आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-18 09:31 GMT
इमाम एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर ने कुपवाड़ा में संवाद सत्र का किया आयोजन
हाईलाइट
  • इमाम एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर ने कुपवाड़ा में संवाद सत्र का किया आयोजन

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। इमाम एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर ने कुपवाड़ा के दारुल उलूम इमाम ए आजम जगरपोरा इलाके के छात्रों के साथ एक संवाद सत्र का आयोजन किया, जिसमें छह दर्जन से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष हिलाल अहमद लोन ने अपने संबोधन में कहा कि यह धार्मिक हस्तियों और इमामों की जिम्मेदारी है कि वे समाज की हर तरह से देखभाल करें, ताकि हमारे युवा किसी भी अवैध या राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में न फंसें।

उन्होंने वहां मौजूद सभी छात्रों से युवाओं और समाज के सामने आने वाले दूसरे मुद्दों की शांति और डी-रेडिकलाइजेशन के लिए काम करने का आग्रह किया है। बाद में हिलाल लोन ने वहां मौजूद छात्रों को मामलों में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष हिलाल अहमद लोन ने छात्रों को नई शिक्षा हासिल करने में मदद करने के लिए एक लैपटॉप डोनेट किया।

 

IANS

Tags:    

Similar News