घाट पर मशीनों से बेखाैफ हो रहा रेत का अवैध उत्खनन
आंखमूंदे बैठे हैं एसडीओ और तहसीलदार घाट पर मशीनों से बेखाैफ हो रहा रेत का अवैध उत्खनन
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चंद्रपुर जिले में रेत घाटों पर मशीनों के माध्यम से रेत का उत्खनन बेखौफ बदस्तूर जारी है। जिले के गोंडपिपरी तहसील के रेत घाटों पर यह गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है। रेत घाट धारक व भागीदारों ने नियमों की धज्जियां उड़ाकर घाटों पर 4-4 मशीनंे उतारकर अवैध रूप से रेत का दोहन कर किया जा रहा है। दिनदहाडे़ चल रहे इस गोरखधंधे की ओर गोंडपिपरी के एसडीओ, तहसीलदार आर्थिक सांठगांठ होने के चलते आंखे बंद कर बैठे हैं। निश्चित क्षमता से अधिक रेत का दोहन होने के चलते सरकार का करोड़ों रुपयों का राजस्व डूबने के साथ पर्यावरण को हानि पहुंच रही है।
दिन-रात चल रहा उत्खनन : गोंडपिपरी तहसील के वैनगंगा नदी के विठ्ठवाड़ा घाट पर दिन-रात उत्खनन शुरू है। सर्वे नं.356, 357,359, 158 के साथ ही नदी पात्र में लगभग 1 किमी तक में बडे़ पैमाने पर मशीनों द्वारा उत्खनन जारी है। रेत उत्खनन के मौजूद एक वीडियो से पता चलता है कि, रेत घाटों में मशीनों से हायवा ट्रकों में रेत भरी जा रही है। ट्रैक्टरों में भी कई मजदूर रेत भर रहे हंै। नियमानुसार मजदूरों के माध्यम से ट्रैक्टरों द्वारा रेत बाहर निकालकर फिर ट्रकों में भरनी होती है। मात्र सारे नियमों की धज्जियां उड़ाकर रेत तस्करी जोरों पर शुरू है। अधिकारियों की मिलीभगत से ही यह संभव है।