सड़क की मरम्मत न हुई तो नहीं गुजरने देंगे एक भी ट्रक
आक्रोश सड़क की मरम्मत न हुई तो नहीं गुजरने देंगे एक भी ट्रक
डिजिटल डेस्क, एटापल्ल्ली (गड़चिरोली)। सुरजागढ़ लौह पहाड़ी से कच्चे लोहे का उत्खनन कर इसका परिवहन चंद्रपुर जिले में किया जा रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रकों से कच्चे लोहे का परिवहन शुरू है। इस परिवहन के कारण एटापल्ली-आलापल्ली महामार्ग पूरी तरह बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। लगातार खस्ता हो रही सड़क की हालत को देखते हुए बुधवार को तहसील के गुरुपल्ली के नागरिकों ने दर्जनों ट्रकों को रोककर सड़क मरम्मत के बिना ट्रकों का परिवहन नहीं होने देने की चेतावनी दी। इस समय कुछ ग्रामीणों ने आक्रामक भूमिका अपनाते हुए बुधवार से ही परिवहन बंद करने की भूमिका अपनाई। लेकिन सड़क मरम्मत का आश्वासन मिलने के बाद दोपहर बाद से ट्रकों का परिवहन आरंभ किया गया।
बता दें कि, एटापल्ली तहसील की सुरजागढ़ पहाड़ी से त्रिवेणी अर्थ मुवर्स कंपनी के माध्यम से लौह का उत्खनन किया जा रहा है। कच्चा लोहा चंद्रपुर जिले की कंपनी में पहुंचाया जाता है। इस कार्य के लिए सैकड़ों ट्रक यहां कार्यरत है। लेकिन प्रतिदिन हो रहे ट्रकों के परिवहन के चलते एटापल्ली-आलापल्ली सड़क पूरी तरह खस्ता हो चली है। जगह-जगह सड़क फट जाने के कारण आम लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एकसाथ कई ट्रक चलने से सड़क पर धूल का आलम बन जाता है। इस धूल से आम लोगों को भी कई तरह की परेशानियांे का सामना करना पड़ रहा है। धूल बढ़ने के बाद भी सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। इस धूल से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत परिणाम भी होते दिखायी दे रहे हैं। लगातार बढ़ रही समस्या के कारण ही बुधवार को गुरुपल्ली के ग्रामीणों ने आक्रामक रवैया अपनाया। सुबह 9 बजे गांव के सभी नागरिकों ने मुख्य सड़क पर पहुंचकर दर्जनों ट्रकों को रोका और परिवहन बंद करने की चेतावनी दी। लेकिन कंपनी द्वारा पानी का नियमित छिड़काव करने और यथाशीघ्र सड़क मरम्मत का आश्वासन मिलने के बाद परिवहन पूर्ववत आरंभ किया गया।