फ्री में नहीं मिली शराब तो मैनेजर से मारपीट कर चलाई गोली
सतना फ्री में नहीं मिली शराब तो मैनेजर से मारपीट कर चलाई गोली
डिजिटल डेस्क, सतना। फ्री में शराब और हफ्ता देने से इंकार करने पर जेल में बंद गांजा तस्कर जस्सा के छोटे भाई पिन्टू जायसवाल और उसके 2 साथियों ने पोंड़ी में संचालित देशी-विदेशी शराब दुकान के मैनेजर की पिटाई करते हुए हवाई फायर कर दहशत फैला दी। नागौद पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को तकरीबन साढ़े 11 बजे लाइसेंसी मदिरा दुकान के मैनेजर शक्ति सिंह पुत्र सच्चिदानंद सिंह निवासी औरंगाबाद (बिहार) अपने कर्मचारी रामजी सेन, बृजेश प्रजापति, अभिमन्यु सिंह, अखिलेश सिंह और बृजेन्द्र यादव के साथ दिनभर की बिक्री का हिसाब लगा रहे थे, तभी आरोपी पिन्टू जायसवाल, पप्पू जायसवाल और पिन्टू कुशवाहा दुकान में आ धमके।
आरोपियों ने मुफ्त में शराब मांगी और मना करने पर मैनेजर से लात-घूंसों व डंडे से मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं बियर के 10 बोतल भी तोड़ डालीं। इस दौरान जब कर्मचारियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो पिन्टू ने पिस्टल निकालकर दो राउंड हवाई फायर किए, जिससे सभी लोग दहशत में आ गए। गोली चलाने के बाद आरोपी धमकी देते हुए कार क्रमांक एमपी 20 ओएफ 8481 में बैठकर चले गए। सरहंगों ने दुकान चलाने के एवज में हर हफ्ते 2 हजार की रंगदारी देने के लिए भी धमकाया।
सुबह चौकी में की शिकायत
रात में आरोपियों की दहशत के कारण दुकान के कर्मचारी बाहर नहीं निकले। गुरूवार सुबह मैनेजर शक्ति सिंह ने अपने मालिक मंजीत भाटिया को सूचना देने के बाद चौकी में शिकायत की, तो पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 327, 336, 427, 458, 506, 34 और आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। घटना स्थल की वैज्ञानिक जांच के लिए जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने भौतिक साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने गोलीकांड के बाद फरार हुए आरोपी पिन्टू कुशवाहा को देर शाम गिरफ्तार कर लिया, मगर मुख्य आरोपी पिन्टू जायसवाल और पप्पू जायसवाल हाथ नहीं आए। दोनों की धर-पकड़ के लिए अलग-अलग टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। गौरतलब है कि पिन्टू जायसवाल पर पुलिस चौकी के बाहर फायरिंग से लेकर कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। हत्या की कोशिश के एक मामले में वह हाईकोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर आया था।