आईएएस समीर विश्नोई की 6 दिन की रिमांड बढ़ी
छत्तीसगढ़ आईएएस समीर विश्नोई की 6 दिन की रिमांड बढ़ी
डिजिटल डेस्क, रायपुर। ईडी ने शुक्रवार दोपहर आईएएस समीर विश्नोई को कोर्ट में पेश किया। दोनों पक्षों में सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।इसके बाद कोर्ट ने समीर की 6 दिन की रिमांड बढ़ाने के आदेश दे दिए। ईडी की तरफ से दोपहर को कोर्ट में यही मांग की गई थी। गौरतलब है कि समीर विश्नोई को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के आरोपों में गिरफ्तार किया था। इनके साथ कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को भी पकड़ा गया था।
परिजन मिल सकेंगे लेकिन घर का खाना नहीं खा सकेंगे
ईडी के अधिवक्ता बृजेश मिश्रा ने बताया कि तीनों अभियुक्त आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सुनील अग्रवाल व लक्ष्मीकांत तिवारी को 27 अक्टूबर तक ईडी अपनी कस्टडी में रखेगी और पूछताछ करेगी। 27 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे दोबारा तीनों को पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अदालत ने अभियुक्तों के वकीलों की परिजनों से मिलने दिए जाने की मांग स्वीकार ककी है। घर का खाना दिए जाने की डिमांड भी अफसर और कारोबारियों की तरफ से की गई थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।