उच्च जोखिम समूह का 03 जून से एसएनजी विद्यालय में होगा टीकाकरण!

उच्च जोखिम समूह का 03 जून से एसएनजी विद्यालय में होगा टीकाकरण!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-03 07:27 GMT
उच्च जोखिम समूह का 03 जून से एसएनजी विद्यालय में होगा टीकाकरण!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद उच्च जोखिम समूह का 03 जून से एसएनजी विद्यालय में टीकाकरण होगा। होशंगाबाद शहरी क्षेत्र में उच्च जोखिम समूह का कोविड-19 टीकाकरण प्रातः 9 बजे प्रारंभ होगा। टीकाकरण प्रति सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को (शासकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर) किया जाएगा। उच्च जोखिम समूह के सत्यापन की जिम्मेदारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दी गई है।

टीकाकरण एसएनजी विद्यालय में किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलीनी गौड ने बताया कि उच्च जोखिम समूह में उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेता, सप्लाई करने वाले, पेट्रोल पम्प स्टॉफ, घर के काम करने वाली महिलाएं, किराना दुकान व्यापारी, सब्जी, गल्ला मण्डी के विक्रेता, हाथ ठेला वाले, दूधवाले, वाहन चालक, साईट मजदूर, मॉल, होटल, रेस्टारेंट में कार्यरत स्टॉफ, शिक्षक, केमिस्ट, बैंकर्स, सुरक्षा गार्ड, हेयर सेलून वर्कर शामिल है। उच्च समूह के व्यक्ति सीधे टीकाकरण साईट पर पहुंचकर अपना पंजीयन करा सकेंगे। प्रति सत्र 250 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।

Tags:    

Similar News