आंधी तूफान व ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान
आंधी तूफान व ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान
Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-20 14:13 GMT
डिजिटल डेस्क, माजलगांव। आंधी-तूफान व ओलावृष्टि से क्षेत्र की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। आंधी-तूफान से किसानों की खड़ फसलें जमीन पर गिर गईं। खेतों में ओले गिरने से भारी नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है। तूफानी बारिश से तहसील के राजेवाडी, लोणगांव, नित्रुड, मोगरा सहित आसपास के खेत में गेहूं की फसल जमीन पर गिर गई है। ज्वार की फसल भी बर्बाद हुई है। हरी सब्जियों न फलों का भी नुकसान होने से किसानों के सामने बिकट स्थिति पैदा हो गई। किसानों ने नुकसान हुई फसलों का पंचनामा कर सरकार की तरफ से मदद देने की मांग की है।